राज्यपाल मंगू भाई पटेल का उमरिया आगमन 27 फरवरी को, इन कार्यक्रमो में होंगे शामिल

उमरिया (संवाद)। प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल एक दिवसीय भ्रमण पर 27 फरवरी को उमरिया आएंगे । माननीय राज्य्ापाल हेलीकाप्टर व्दारा दादर सिहुडी जिला कटनी से प्रातः 11.35 बजे प्रस्थान कर 11.40 बजे भरौला हेलीपैड पहुंचेगे , जहां से कार व्दारा दोपहर 12.05 बजे ग्राम लोढ़ा के लिए प्रस्थान करेंगे ।
दोपहर 12.20 बजे ग्राम लोढा में पीएम जन आवास, सिकल सेल हेल्थ कैंप तथा लाभार्थियों से संवाद तथा भोजन करेगे । माननीय राज्य पाल कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात दोपहर 2.30 बजे भरौला हेलपैड के लिए प्रस्थान करेंगे जहां से 2.50 बजे भरौला हेलीपैड से डुमना एयरपोर्ट जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे ।
प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल एक दिवसीय भ्रमण पर 27 फरवरी को उमरिया आएंगे । माननीय राज्यपाल 12 बजे उमरिया हवाई पट्टी पहुंचेगे। दोपहर 12.25 बजे ग्राम लोढ़ा में स्थानीय निवासियों व्दारा जन जातीय नृत्य के साथ माननीय राज्यपाल महोदय का स्वागत एवं माननीय राज्यपाल के विवेकाधीन मद से निर्मित आदिवासी कला केंद्र का लोकार्पण करेंगे ।
दोपहर 12.45 बजे ग्राम लोढ़ा में आंगनबाडी केन्द्र एवं प्राथमिक शाला का निरीक्षण, दोपहर 1 बजे ग्राम लोढा में पीएम जन आवास का अवलोकन एवं हितग्राहियों से मुलाकात, सिकिल सेल , स्वा0 कैंप परीक्षण एवं जन मन आवास हितग्राही के घर भोजन, दोपहर 2.15 बजे ग्राम लोढा में स्वा0 केंद्र का निरीक्षण, दोपहर 2.30 बजे ग्राम लोढा से हवाई पटटी के लिए प्रस्थान करेगे ।
Leave a comment