एमपी में 2 और नए जिले बनाने की सरकार की तैयारी,यहां जानिए आखिर कौन से है 2 जिले

0
121
MP (संवाद)। मध्य प्रदेश में 2 और नए जिले बने की तैयारी की जा रही हैं। मध्य प्रदेश में मध्यप्रदेश के मौजूदा जिलों में और बदलाव करने के लिए तैयारी की जा रही है। प्रदेश में मौजूदा 55 जिले के बाद दो और नए जिले बनने से संख्या 57 हो जाएगी। संभवत आगामी कैबिनेट में दो नए जिले के के प्रस्ताव और विस्तार के लिए मोहर लगा सकती है।

एमपी में 2 और नए जिले बनाने की सरकार की तैयारी,यहां जानिए आखिर कौन से है 2 जिले

मध्य प्रदेश में मौजूदा 55 जिलों में से ही दो नए जिलों के गठन के लिए शासन स्तर पर सुगबुगाहट तेज हो गई है। इन्हीं जिलों से अलग करके नए जिलों का विस्तार किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक दो नए जिलों के लिए बीना और जुन्नारदेव को नए जिला बनाने के लिए सरकार फैसला ले सकती है। आगामी कैबिनेट की मीटिंग में भी इस प्रस्ताव पर मोहर लग सकती है। नए जिलों के गठन के लिए प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग बनाए जाने की भी चर्चा की जा रही है।

एमपी में 2 और नए जिले बनाने की सरकार की तैयारी,यहां जानिए आखिर कौन से है 2 जिले

बताया जा रहा है कि राजस्व विभाग ने प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग बनाए जाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इसी आयोग के माध्यम से जिलों की सीमाओं का निर्धारण कर नए जिले को मूर्त रूप दिया जाएगा। बताया गया कि बीना और जुन्नारदेव को जिला बनाए जाने के लिए काफी समय से मांगे भी उठ रही है, कारण यह की इन दोनों जगह से तहसील और जिला मुख्यालय काफी दूर पड़ता है इसलिए लोगों को मुख्यालय तक आने-जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

एमपी में 2 और नए जिले बनाने की सरकार की तैयारी,यहां जानिए आखिर कौन से है 2 जिले

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में मध्य प्रदेश में कई नए जिलों का विस्तार हुआ था जिसमें रीवा के मऊगंज को जिला बनाया गया था इसके अलावा छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत पांढुरना को नया जिला बनाया जा चुका है। सतना जिले के मैहर को जिला बनाए जाने के बाद दो भागों में कर दिया गया है। अब एक बार फिर छिंदवाड़ा जिले से अलग कर जुन्नारदेव को भी जिला बनाए जाने की कवायत की जा रही है। अब एक बार फिर मध्य प्रदेश में दो और नए जिले के गठन से जिलों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाएगी।

एमपी में 2 और नए जिले बनाने की सरकार की तैयारी,यहां जानिए आखिर कौन से है 2 जिले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here