Good News: नौरोजाबाद को मिला उत्कल एक्सप्रेस और रीवा-चिरमिरी ट्रेन का स्टापेज

0
397
उमरिया (संवाद)। जिले के नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन को पुरी से ऋषिकेश तक चलने वाली उत्कल एक्सप्रेस और चिरमिरी से रीवा तक जाने वाली ट्रेन का स्टॉपेज मिल गया है। रेलवे बोर्ड के द्वारा जारी पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि यह दोनों ट्रेनों का स्टॉपेज नवरोजाबाद रेलवे स्टेशन में कर दिया गया है। हालांकि यह दोनों ट्रेन कब से रुकेगी इसकी जानकारी नहीं दी गई है हां इतना जरुर लिखा है कि बहुत जल्द इन दोनों ट्रेनों का स्टॉपेज मिल जाएगा।

Good News: नौरोजाबाद को मिला उत्कल एक्सप्रेस और रीवा-चिरमिरी ट्रेन का स्टापेज

इसके अलावा अनूपपुर जिले के जैतहरी और वेंकट नगर को अन्य ट्रेनों का स्टॉपेज मिला है। बता दे कि बीते दिनों नौरोजाबाद के निवासियों ने ज्ञापन सौंप कर तीनों के स्थापित के संबंध में मांग की थी इस दौरान उपस्थित नागरिकों ने मांगों को नहीं माने जाने की स्थिति में एक बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई थी।

Good News: नौरोजाबाद को मिला उत्कल एक्सप्रेस और रीवा-चिरमिरी ट्रेन का स्टापेज

लेकिन रेलवे विभाग ने और खासकर शहडोल संसदीय क्षेत्र की संसद के प्रयास से रेलवे बोर्ड ने नौरोजाबाद को दो प्रमुख ट्रेनों का स्टॉपेज दिया है जिसमें पूरी से हरिद्वार तक जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस और रीवा से चिरमिरी तक जाने वाली ट्रेन का स्टॉपेज दिया है।

Good News: नौरोजाबाद को मिला उत्कल एक्सप्रेस और रीवा-चिरमिरी ट्रेन का स्टापेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here