उमरिया (संवाद)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का उमरिया जिला आगमन 27 फरवरी को हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उमरिया जिले के हवाई पट्टी में हवाई जहाज के माध्यम से दोपहर 2:00 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद शिवराज सड़क मार्ग से कटनी जिले के विजयराघवगढ़ प्रस्थान करेंगे। जहां वह स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर शाम 5:00 बजे पुणे हवाई पट्टी उमरिया पहुंचकर इंदौर के लिए रवाना होंगे।