Election News: यहां जानिए कब लागू होगी आचार संहिता,पिछले चुनावों में कब-कब लगाई गई थी आचार संहिता

0
855

MP (संवाद)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 का चुनावी बिगुल कभी भी बच सकता है, चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियों पूरी तैयारी में है वही निर्वाचन आयोग भी अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद कभी भी आचार संहिता की घोषणा कर सकता है। चुनाव आयोग के द्वारा जहां ऑब्जर्वर और 900 पर्यवेक्षकों के साथ 6 अक्टूबर शुक्रवार को बैठक कर चुका है। इसके बाद प्रयास यह लगाए जा रहे हैं कि अब मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की आचार संहिता कभी भी लगाई जा सकती है।

Election News: यहां जानिए कब लागू होगी आचार संहिता,पिछले चुनावों में कब-कब लगाई गई थी आचार संहिता

देखा जाए तो चुनाव आयोग बीते चार पंचवर्षीय यानी 2003 से अब तक होने वाले विधानसभा के चुनाव के लिए अक्टूबर माह के पहले या दूसरे सप्ताह में आचार संहिता लगा दी जाती रही है इस लिहाज से भी यह उम्मीद की जा रही है कि इस बार के 2023 विधानसभा चुनाव के आचार संहिता भी इसी पहले यह दूसरे सप्ताह यानी 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच कभी भी लगाई जा सकती है हालांकि यह भी देखा गया है कि अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के तुरंत बाद या एक-दो दिन के अंतर में ही आचार संहिता लगा दी जाती रही है 2023 के चुनाव के लिए जहां मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को कर दिया गया है।

Election News: यहां जानिए कब लागू होगी आचार संहिता,पिछले चुनावों में कब-कब लगाई गई थी आचार संहिता

हालांकि चुनाव आयोग के द्वारा आचार संहिता और पूरे चुनावी कार्यक्रम की घोषणा करने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके अलावा शुक्रवार 6 अक्टूबर को 900 पर्यवेक्षकों के साथ चुनाव संबंधित मीटिंग भी पूरी कर ली गई है, अब सिर्फ इंतजार है कि आचार संहिता कब लागू होगी। जानकारों को मानना है कि 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच कभी भी चुनाव आयोग के द्वारा आचार संहिता लगाई जा सकती है। और इसी के साथ चुनाव के द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा करने, वापस करने, स्कूटनी सहित मतदान और मत गणना की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here