Umaria: कलेक्टर की मानवीयता से गंभीर घायलों को मिला त्वरित इलाज,दुर्घटना से सड़क पर पड़े गंभीर घायलों को पहुंचाया अस्पताल

0
112
उमरिया (संवाद)। जिले के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन की मानवीयता से दुर्घटना में गंभीर घायल और सड़क में बेदम पड़े 3 लोगों को त्वरित इलाज मिल सका है। कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर तत्काल एंबुलेंस का इंतजाम किया और घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा है, जहां उन्हें उत्तरित इलाज मिल सका है। पूरा घटनाक्रम उमरिया से ताला राजमार्ग के धमोखर के पास का है, जहां दो मोटरसाइकिल के एक्सीडेंट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Umaria: कलेक्टर की मानवीयता से गंभीर घायलों को मिला त्वरित इलाज,दुर्घटना से सड़क पर पड़े गंभीर घायलों को पहुंचाया अस्पताल

मिली जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार उमरिया से ताला की ओर जा रहे थे तभी धमोकर के पास सामने से तेज रफ्तार आ रही मोटरसाइकिल की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए तीनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क में बेदम अवस्था में पड़े थे। इस दौरान मानपुर क्षेत्र का भ्रमण कर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन वापस जिला मुख्यालय लौट रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि कुछ लोग सड़क किनारे गंभीर घायल अवस्था में पड़े हुए हैं। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रूकवाई और गाड़ी से उतरकर देखा कि यह लोग दुर्घटना के शिकार हुए हैं।

Umaria: कलेक्टर की मानवीयता से गंभीर घायलों को मिला त्वरित इलाज,दुर्घटना से सड़क पर पड़े गंभीर घायलों को पहुंचाया अस्पताल

कलेक्टर ने तत्काल फोन के माध्यम से एम्बुलेंस को बुलाया और तीनों घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा है, जहां उन्हें त्वरित इलाज मिल सका है। इस दौरान मानपुर के कुछ मीडिया कर्मी भी मौजूद रहे और उन्होंने इसमें सहयोग किया है। घटना में घायल लोगों की पहचान कुबेर पिता बाबा दिन सिंह उम्र 43 वर्ष एवं खुशीराम उर्फ शैलेश्वर पिता गजराज सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम अकमनिया उचेहरा कॉपर कॉफी जख्मी बताया जा रहा है वही उनके सिर में भी चोटें आई है। वहीं एक अन्य भूपति पिता संतोष सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी अमहा भी गंभीर रूप से घायल है।

Umaria: कलेक्टर की मानवीयता से गंभीर घायलों को मिला त्वरित इलाज,दुर्घटना से सड़क पर पड़े गंभीर घायलों को पहुंचाया अस्पताल

लडकियों को कॉलेज ले जाने launch हुआ Honda U-Go का इलेक्ट्रिक स्कूटर कम कीमत में एडवांस फीचर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here