मछली पालन से करे अपनी आय को दुगुना, जाने किस विधि से करे खेती

0
74
machli palan

किसानो की आय को दुगुना करने के लिए सरकार तरह-तरह की योजनाओ का निर्माण करते रहती है. सरकार ने ये दवा किया है की वो किसानो की आय को दुगुना करके रहेगी. इसके लिए जिले के 30 से अधिक किसानों ने मछली पालन की राह पकड़ी. मछली पालन एक ऐसा व्यवसाय है जिससे आप लाखो रूपये कमा सकते है, इसमें आप काम लागत में दुगुना मुनाफा कर सकते है. मछली पालन से जिले के किसानो को दुगुना मुनाफा हुआ. उन्होंने परंपरागत खेती को छोड़कर, मछली पालन के व्यवसाय को चुना जिसमे की उन्हें ज्यादा सफलता मिली.

मछली पालन से करे अपनी आय को दुगुना, जाने किस विधि से करे खेती

इतना हो जाता ही मुनाफा

जिले में ही नहीं बल्कि पुरे प्रदेश में रंग-बिरंगी मछलियों का कारोबार चलता है. किसानो  ने बताया की इनका शांतिनगर में रंग-बिरंगी मछलियों का शोरूम है. जहा से मछली पालन का शौक रखने वाले ग्राहक मछलिया खरीदकर ले जाते है. साथ ही संगम जी ने मछलियों को पालने के लिए 4 हजार वर्गमीटर का फार्म हाउस जीटी रोड पर महिंद्रा एजेंसी के सामने बनाया है. किसानो के मुताबिक उनका टर्नओवर लगभग 45 लाख रुपये हैं. इससे उनको लगभग 13.50 लाख का सालाना मुनाफा हो जाता है. इतना मुनाफा तो गेहूं तथा धान व अन्य फसल उगाकर भी नही कमाया जा सकता.

यह भी पढ़िए :-  iphone की भिंगरी बना देंगा Oneplus का जबरा स्मार्टफोन,चकाचक कैमरा और झमाझम फीचर्स के साथ देखे कीमत

मिल रहा 40 से 60 फीसदी तक अनुदान

सरकार द्वारा भी मछली पालन को प्रोत्साहित किया जाता है. जिसके लिए सरकार प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत पात्र लोगों में से सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों को परियोजना लागत का 40 प्रतिशत अनुदान मिलता है. वही पर महिला तथा अनुसूचित जाति वर्ग के लाभार्थियों को परियोजना लागत का 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है. इसी के साथ मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम समाज के तालाब का पट्टा लेने वालों को मछली पालन के लिए प्रथम वर्ष निवेश पर अनुदान मिलता है. 4 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर की लागत पर हर वर्ग के लोगों को 40 प्रतिशत का अनुदान मिलता है.

मछली पालन से करे अपनी आय को दुगुना, जाने किस विधि से करे खेती

इन मछलियों का किया जाता है पालन

किसानो के मुनाफे के लिए मछली पालन सर्वोत्तम उपाय है. इससे किसान दुगुना मुनाफा कर सकता है. इन परियोजनाओं के तहत मछली पालक किसान कार्प मछलियों का ही पालन कर सकते हैं. जिसमे की मुख्यतः रोहू, कतला, नैन, सिल्वर कार्प, ग्रास कार्प, पंगेसियस, अमूरकार्प आदि मछलियां शामिल हैं. इनके पालन से किसान भाई परंपरागत खेती के मुकाबले दुगुना मुनाफा कमा सकते है.

यह भी पढ़िए :- Creta का मार्केट मिट्टी में मिला देंगी नई Maruti Brezza 2024, देखे कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल्स

मछली पालन करने से किसान खुश

मत्स्य निरीक्षक अनुज कुमार चौहान का कहना है कि जिले के बहुत सारे किसान भाई मछली पालन के लिए सरकार की तरफ से दी जा रही कई योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. मछली पालन करके किसान भाइयो की सारी आर्थिक समस्याए दूर हो गयी है. जिससे किसान भाई बेहद खुश है. खेती की अपेक्षा इसमें किसानो को ज्यादा लाभ होता है.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here