जुआं खेलते पकड़े गए जनपद सदस्य, शिक्षक और वकील समेत आधा दर्जन जुआरी,धतूरा के जंगल मे खेल रहे थे जुआं

उमरिया (संवाद)। जिले के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम धतूरा से लगे जंगल में जुआ खेलते हुए आधा दर्जन लोगों को चंदिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में जनपद सदस्य, एक शिक्षक और एक वकील सहित अन्य स्थानीय लोग शामिल बताये जा रहे हैं।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त सभी आरोपी जंगल के अंदर एकांत स्थान पर बैठकर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे। मुखबिर की सूचना मिलने पर चंदिया पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहाँ से जुआ सामग्री ताश के पत्ते और नकदी के अलावा कई वाहन भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी प्रक्रिया जारी है। पुलिस कार्रवाई के दौरान कुछ लोग मौके से फरार भी हो जाने की खबर है, जिनकी तलाश की जा रही है।स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि पकड़े गए लोगों में कुछ प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत हैं। सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने इस बार काफी बड़ा जुआं फड़ पकड़ा है।
बता दें कि जिले के चंदिया इलाके में लगातार जुआ फड़ संचालित करने की जानकारी आते रहती है। यह भी जानकारी मिलते रहती है कि जुआरी लगातार अड्डे बदलते रहते है, जिससे पुलिस भी गुमराह होते रहती है। सूत्रों के मुताबिक चंदिया निवासी एक तिवारी जी के द्वारा वर्षों से जुआ फड़ संचालित करने के आरोप लगाते रहे हैं। इसके पहले भी पुलिस ने छापा मार कार्यवाही कर एक जुआ फड़ पकड़ा था। जिस पर पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की थी।
Leave a comment