Dindauri News:प्रसूता सहायता योजना में फर्जीवाड़ा,महिलाओं के फर्जी नाम पर हेराफेरी,कहाँ है सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति

0
777

डिंडौरी (संवाद)। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में प्रसूता सहायता योजना में भारी फर्जीवाड़े की खबर सामने आई है। जिसमें विभाग के द्वारा फर्जी प्रसूताओं का नाम दर्ज कर कई लाखों की हेराफेरी की है। मामले की जांच पहले से की जा रही हैं लेकिन अब तक नतीजा सामने नहीं आया है, या यह कहा जाए कि इन फर्जीवाड़े लोगों से जांच टीम भी नातेदारी निभा रही है।

मध्यप्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े का बोलबाला रहा है। सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भले ही भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस रखने की बात कह रही हो, लेकिन असलियत में हकीकत कुछ और है। ताजा मामला डिंडोरी जिले का है जहां प्रसूताओं को मिलने वाली सहायता राशि में ही बड़ी हेराफेरी की गई है। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा प्रसूता योजना के तहत श्रमिक और गरीब वर्ग की महिलाओं को प्रेगनेंसी के बाद आंगनबाड़ी या स्वास्थ्य केंद्र में पंजीयन किया जाता है जिसके बाद प्रथम किस्त में 4 हजार रुपये और बच्चे के जन्म होने के समय 12 हजार रुपये यानी कुल मिलाकर प्रसूति सहायता योजना में कुल16 हजार रुपये प्रसूता महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं ।

वर्ष 2021 22 में प्रसूति सहायता योजना से महिलाओं को मिलने वाली राशि में हेरा फेरी उजागर हुई है डिंडोरी जिले के ब्लॉक मेडिकल विक्रमपुर में हुए फर्जीवाड़े की जांच लंबित है। बताया गया कि यहां पर महिलाओं के फर्जी नामों से प्रसुतो को मिलने वाली राशि में फर्जीवाड़ा किया गया है। जिसमें ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को नोटिस भी जारी किया गया था लेकिन अब तक क्या कार्यवाही हुई किसी को कुछ पता नहीं है। इधर मामले का खुलासा होने पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

हालांकि जिले के कलेक्टर के द्वारा विक्रमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुए इस बड़े फर्जीवाड़ा को लेकर अपर कलेक्टर के नेतृत्व में एक जांच टीम भी बनाई गई थी, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी जांच कमेटी की जांच पूरी नहीं हुई। जिससे इस फर्जीवाड़े के पीछे जिन लोगों का हाथ रहा है वह आज भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही से दूर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here