डिंडौरी (संवाद)। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में प्रदेश में सत्तासीन पार्टी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व जिला पंचायत के अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इन पर आरोप है कि इन्होंने उपयंत्री के साथ दुर्व्यवहार कर गाली गलौज और मारपीट की है जिसके चलते गाड़ा सरई थाने की पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
Didauri: BJP नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज, यहां जानिए पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत डिंडोरी के अध्यक्ष वी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रूदेश परस्ते और जनपद पंचायत बजाग में पदस्थ सब इंजीनियर फिरोज खान के साथ किसी मामले में विवाद हुआ है। बीजेपी नेता रुदेश परस्ते ने उपयंत्री फिरोज खान के साथ गाली गलौज कर धक्का मुखी और जान से मारने की धमकी दी है।
Didauri: BJP नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज, यहां जानिए पूरा मामला
इस बात की शिकायत उपयंत्री फिरोज खान ने स्थानीय गाड़ा सरई पुलिस थाना में पहुंच कर भाजपा नेता और जिला पंचायत के अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 296,115(२), 351(२), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
Didauri: BJP नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज, यहां जानिए पूरा मामला
बताया गया कि जिला पंचायत के अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने भी उपन्यत्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है उनका आरोप है कि उपयंत्री फिरोज खान बगैर पैसे लिए कोई भी काम नहीं करता है। फोन पर फिरोज खान से बात करने पर वह उनके साथ गाली गलौज और धमकी दी है।