भोपाल (संवाद)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस के एक बडी अफसर ACP के द्वारा एक व्यापारी से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए के सामान लेकर पैसे नहीं देने का आरोप लगा है। महिला पुलिस ऑफिसर अपने रुतबे का धौंस दिखाते हुए व्यापारी को चूना लगाने का काम किया है। इसके बाद व्यापारी मुकेश चंदवानी ने मध्य प्रदेश के DGP से मुलाकात कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
व्यापारी की शिकायत के बाद डीजीपी कैलाश मकवाना ने महिला एसीपी अनीता प्रभा शर्मा के खिलाफ स्पेशल डीजी विजिलेंस के द्वारा जांच करने के आदेश दिए हैं।
महिला टीआई का इश्कबाज पति,गैर लड़कियों से करता है इलू इलू..पुलिस महकमें में मची सनसनी
व्यापारी मुकेश चंदवानी ने डीजीपी को दी गई शिकायत में बताया कि एसीपी अनीता शर्मा के द्वारा उनके दुकान से 4.38 लाख का प्लाइवुड हार्डवेयर माइका और उसकी क्रेडिट पर दूसरे दुकान से 34 हजार का इलेक्ट्रॉनिक वायर फिटिंग का सामान खरीदा। इसके बाद वह सामान लेकर चली गई बाद में पैसे मांगने पर वह टालमटोल करती रही, बाद में उन्होंने व्यापारी के नंबर को ब्लॉक कर दिया।
इसके पहले भी एसीपी अनीता शर्मा के ऊपर ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप लग चुके हैं। फिलहाल व्यापारी की शिकायत पर पुलिस महक में के मुखिया डीजीपी ने मामले की जांच विजिलेंस से करने के आदेश जारी किए हैं।