Dewas: किसान पर भड़की तहसीलदार- किसान को कहा चूजा,अंडे से निकले भी नही और करते है बड़ी बातें,सरकार को ही कटघरे में किया खड़ा

देवास (संवाद)। मध्य प्रदेश के देवास जिले में शासन के अधिकारी तहसीलदार का एक गरीब किसान के प्रति आपा खोते हुए देखा गया है जहां न सिर्फ तहसीलदार ने किसान पर अवैध अभद्र भाषा का प्रयोग किया बल्कि सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। तहसीलदार अंजली गुप्ता किसान प्रोजेक्ट के एक मामले में लोगों से मिलने पहुंची थी जहां वह किसानो पर जमकर भड़की.? इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
Contents
Dewas: किसान पर भड़की तहसीलदार- किसान को कहा चूजा,अंडे से निकले भी नही और करते है बड़ी बातें,सरकार को ही कटघरे में किया खड़ाDewas: किसान पर भड़की तहसीलदार- किसान को कहा चूजा,अंडे से निकले भी नही और करते है बड़ी बातें,सरकार को ही कटघरे में किया खड़ाDewas: किसान पर भड़की तहसीलदार- किसान को कहा चूजा,अंडे से निकले भी नही और करते है बड़ी बातें,सरकार को ही कटघरे में किया खड़ाDewas: किसान पर भड़की तहसीलदार- किसान को कहा चूजा,अंडे से निकले भी नही और करते है बड़ी बातें,सरकार को ही कटघरे में किया खड़ाDewas: किसान पर भड़की तहसीलदार- किसान को कहा चूजा,अंडे से निकले भी नही और करते है बड़ी बातें,सरकार को ही कटघरे में किया खड़ा
दरअसल यह पूरा मामला देवास जिले के सोनकच्छ इलाके का है जहां तहसीलदार अंजली गुप्ता किसानों के सरकारी प्रोजेक्ट के मामले में लोगों से मिलने पहुंची हुई थी इस दौरान एक पढ़े लिखे किस ने तहसीलदार को अंग्रेजी में कह दिया you are iressponsible मतलब आप गैर जिम्मेदार हैं.? किसान के द्वारा यह कहते ही तहसीलदार न सिर्फ भड़क गई, बल्कि वह तमतमाते हुए वहां उपस्थित किसानों को भला बुरा कहना शुरू कर दिया। इस दौरान तहसीलदार ने आपत्तिजनक बातें भी करी है।
तहसीलदार अंजली गुप्ता ने तमतमाते हुए कहा कि तुम लोग चूजे हो अंडे से बाहर भी नहीं निकले हो और बड़ी-बड़ी बातें करते हो। मैं तहसीलदार हूं सरकार को तो आप लोगों ने चुना है मतलब साफ है तहसीलदार ने अपना आपा खोते हुए किसानों को भला बुरा तो कहा ही, साथ ही सरकार को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है।
तहसीलदार अंजली गुप्ता ने किसानों को हड़काते हुए कहा कि मैं तहसीलदार हूं और यह प्रोजेक्ट सरकार का है कोई मेरा नहीं है। इसने मुझे कैसे कह दिया कि आप गैर जिम्मेदार हैं। सरकार को आप लोगों ने चुना है मैं नहीं इसलिए तुम मुझे ऐसा कैसे कह सकते हो.? इस दौरान तहसीलदार का यह वीडियो किसी ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
बहरहाल किसानों के साथ तहसीलदार के द्वारा की गई अभद्रता का संज्ञान क्या शासन में बैठे उच्च अधिकारी लेंगे या फिर इस मामले को दबा दिया जाता है। हालांकि सरकार जो किसानों को अन्नदाता बताती है और उनके हक के लिए कई सारे जतन करती है। लेकिन एक जिम्मेदार अधिकारी तहसीलदार की यह हरकत का वीडियो जिसने भी देखा है लगातार निंदा की जा रही है।
Leave a comment