Damoh: उपयंत्री ने मांगी थी एक लाख की रिश्वत, पहली किस्त के रूप में 25 हजार लेते हुए ट्रैप, EOW की कार्यवाही

0
1185
दमोह (संवाद)। मध्य प्रदेश के दमोह में एक बार फिर एक रिश्वतखोर उपयंत्री को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है उपन्यत्री के द्वारा नाली निर्माण के कार्य का मूल्यांकन करने के एवज में 1 लाख की रिश्वत मांगी थी। जिसमें ₹25000 की पहली किस्त लेते हुए ईओडब्लू की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

Damoh: उपयंत्री ने मांगी थी एक लाख की रिश्वत, पहली किस्त के रूप में 25 हजार लेते हुए ट्रैप, EOW की कार्यवाही

मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का सिलसिला हमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन प्रदेश भर के कई जिलों से इस तरह की खबरें आती रहती हैं इसी क्रम में आज सोमवार को दमोह जिले के जनपद पंचायत बटियागढ़ में पदस्थ उपयंत्री सीताराम कोरी के द्वारा ग्राम पंचायत कैथोरा मैं नाली निर्माण के मूल्यांकन के लिए उपन्यत्री के द्वारा एक लाख की रिश्वत मांगी गई थी।

Damoh: उपयंत्री ने मांगी थी एक लाख की रिश्वत, पहली किस्त के रूप में 25 हजार लेते हुए ट्रैप, EOW की कार्यवाही

जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा ईओडब्लू से कर दी इसके बाद ईओडब्लू ने शिकायत का परीक्षण करने उपरांत उपयंत्री को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया और आज सोमवार को जैसे ही उपन्यत्री सीताराम कोरी को रिश्वत के रूप में पहले किस्त ₹25000 की दी गई। उसके तुरंत बाद टीम ने छापामार कार्यवाही कर उपयंत्री को गिरफ्तार कर लिया है इस दौरान उनके पास से रिश्वत की राशि 25000 रुपए भी बरामद कर ली गई है।

Damoh: उपयंत्री ने मांगी थी एक लाख की रिश्वत, पहली किस्त के रूप में 25 हजार लेते हुए ट्रैप, EOW की कार्यवाही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here