भिण्ड (संवाद)। जिले में क्राइम की दो बड़ी घटनाएं सामने आई है जिसमें बीते 4 दिन पूर्व हुए अंधे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग पिता का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसी का बेटा और भतीजा है। इधर एक दूसरे मामले में अपने ही जीजा को गोली मारने वाले उसके साले और उसके साथियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
Contents
भिण्ड (संवाद)। जिले में क्राइम की दो बड़ी घटनाएं सामने आई है जिसमें बीते 4 दिन पूर्व हुए अंधे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग पिता का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसी का बेटा और भतीजा है। इधर एक दूसरे मामले में अपने ही जीजा को गोली मारने वाले उसके साले और उसके साथियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।भिण्ड पुलिस ने दो दिन पहले हुई एक बुजुर्ग की हत्या का पर्दाफाश कर दिया है। मृतक का कलयुगी बेटा और उसका भतीजा ही उसकी हत्या का आरोपी निकला है। हत्या का कारण पिता की जमीन, जिसको बैचने के लिए बेटा आए दिन पिता से झगड़ा करता था। पुलिस ने आरोपी बेटा और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक कट्टा भी बरामद किया है, जिससे उसने अपने पिता को मौत के घाट उतारा था।दरअसल बीते 16 जुलाई को नयागांव पुलिस को गौकरण सिंह राजावत निवासी टेहनगुर गांव में मौत की सूचना उसके बेटे दिनेश ने पुलिस को दी। दिनेश ने बताया कि मेरे पिता खेत पर ट्यूवबैल पर सोए थे उनकी मौत हो गई। सिर पर घाव और खून निकल रहा है। नयागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई। इसके बाद शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में सिर में गोली लगना ज्ञात हुआ। गोली मारकर हत्या होने पर पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल तेज की गई।पुलिस ने तीन से चार बार मृतक के बेटे के बयान लिए गए पर हर बार बेटा दिनेश ने बयानों को बदलता रहा जिससे पुलिस का संदेह गहरा गया। पुलिस ने मृतक के भतीजा प्रदीप से भी पृछताछ की तो उसके भी बयान बदले हुए थे। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ शुरू की तो दोनों ने हत्या किए जाना कबूला। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री का कहना है कि मृतक का बेटा और भतीजे ने गोकरण की हत्या जमीन बेचने के प्लान को लेकर की है। पुलिस ने जब पड़ताल को आगे बढ़ाया तो पता चला कि मृतक का बेटा रेप का भी आरोपी है जिसका केस न्यायालय में विचाराधीन है।बताया गया कि दिनेश और उसके पिता की लड़ाई झगड़ा जमीन बेचने को लेकर होता रहता था । गोकरण जमीन को बेचने नहीं दे रहा था, जबकि दिनेश जमीन बेचकर पैसा की जरूरत बताता रहा, पुलिस के मुताबिक गोली से मारकर हत्या के बाद आरोपी उस महिला पर केस दर्ज करना चाहता था जिसने उस पर रेप का मामला दर्ज कराया था। इसी बीच मृतक का बेटा व उसका चचेरा भाई दोनों खेत पर पहुंचे और पिता से विवाद करने लगे, इसी दौरान बेटे के इशारे पर भतीजे ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के समय उपयोग किया गया कट्टा व कारतूस व खोखा भी बरामद कर लिए ।इधर जमीनी विवाद के चलते साले ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर जीजा को गोली मार दी। गोली लगने से जीजा गभीर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए ग्वालियर रैफर कर दिया।दरअसल मेहगांव थाना क्षेत्र के गितौर गांव के रहने बाले जितेंद्र गुर्जर और उसके साले के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जितेंद्र गुर्जर अपने भाई मुकेश गुर्जर के साथ खेत मे काम कर रहा था। उसी वक्त जितेंद्र का साला गोलू गुर्जर और श्यामवीर गुर्जर अपने दो साथियों के साथ आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी। इस फायरिंग में दो गोली लगने से जीजा जितेंद्र घायल हो गया। जिसे मेहगांव अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने हालत गभीर होने से ग्वालियर रैफर कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाशी में जुट गई है।