उमरिया (संवाद)। जिले के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। कलेक्टर के द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्र का निरीक्षण कर जहां क्षेत्र में चल रहे कार्यों और कर्मियों का जायजा ले रहे हैं।वहीं ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं से भी रूबरू हो रहे हैं। इस दौरान टिकुरी गांव हल्का के पटवारी की अपने कार्य के प्रति लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर ने तत्काल सस्पेंड किए जाने के निर्देश दिए हैं।
Umaria: :एक्शन में कलेक्टर, टिकुरी हल्का पटवारी को किया सस्पेंड,कलेक्टर के निर्देश पर SDM ने की कार्यवाही
दरअसल जिले के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन टिकरी गांव सहित वहां से लगे आसपास के गांव के निरीक्षण में रहे हैं। इस दौरान टिकुरी निवासी भईया लाल पिता सुखाइया कोल के द्वारा कलेक्टर से इस बाबत शिकायत की गई की 8 साल से वह फौती नामांतरण के लिए परेशान है। जिसके लिए वह कई बार हलके के पटवारी मोहनकांत चतुर्वेदी से भी निवेदन कर चुका है। लेकिन पटवारी के द्वारा फौजी नामांतरण कार्य में अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही सामने आई।
Umaria: :एक्शन में कलेक्टर, टिकुरी हल्का पटवारी को किया सस्पेंड,कलेक्टर के निर्देश पर SDM ने की कार्यवाही
इसके बाद कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने लापरवाह पटवारी मोहन कांत चतुर्वेदी को तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर के निर्देश पर मानपुर तहसील के एसडीएम कमलेश नीरज के द्वारा पटवारी मोहनकांत चतुर्वेदी को अपने पदीय कर्तव्यो के प्रति लापरवाही व स्वेच्छाकारिता बरतने पर मप्र सिविल सेवा नियम के तहत तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंशन की अवधि में उक्त पटवारी को तहसील मुख्यालय मानपुर अटैच किया गया है।