उमरिया । बांधवगढ टाईगर रिजर्व के पनपथा रेंज अंतर्गत राहगीरों एवं नागरिकों पर एसडीओ फारेस्ट भूरा गायकवाड एवं उनकी टीम के व्दारा फर्जी प्रकरण दर्ज कर जेल भेजने की शिकायत मिलने पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। समिति में संभागीय मंडल प्रबंधक वन विकास निगम मंडल उमरिया आई एफ एस अमित पटौदी,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मानपुर टी आर नाग, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नागेन्द्र सिंह अनुभाग मानपुर सदस्य शामिल है। समिति उक्त प्रकरण की विस्तृत जांच कर अपना अभिमत सात दिवस के अंदर प्रस्तुत करेगी।
बता दें कि इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल, वरिष्ठ नेता मिथलेश मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों ने जिले के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर अनुपम सहाय से मुलाकात कर मामले की जांच करने की मांग की थी। नेताओं ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की एसडीओ भूरा गायकवाड़ के द्वारा ग्रामीण पर फर्जी तरीके से मुकदमा लगाकर जेल भेज दिया गया था। इस मामले पर नेताओं ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी, और मामले में दोषी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।
भाजपा नेताओं की मांग को देखते हुए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने एक टीम गठित कर उच्च स्तरीय जांच करने की बात कही थी कलेक्टर ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम बनाई है जो मामले की जांच कर सा दिवस के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।