उमरिया (संवाद)। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वा0 यांत्रिकीय अमित शाह , महाप्रबंधक जल जीवन मिशन को निर्देश दिए है कि जिलें में संचालित नल जल योजनाओं का दल गठित कर परीक्षण कराएं कि इन नल जल योजनाओं से जिन लोगो के घरों में नल से जल पहुंचाया जा रहा था ,उन्हें लाभ प्राप्त हो रहा है या नही ।
एकल एवं समूह नल जल योजनाओं के संचालन का परीक्षण करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
कमी पाए जाने पर आवश्यक सुधार भी सुनिश्चित कराएं। इसी तरह नल जल योजनाओं के निर्माण हेतु जिन सड़को मे खुदाई की गई है या पाइप लाईन खराब हो गई है अथवा टूट गई है कि मरम्मत कराना सुनिश्चित करें । आपने कहा कि नल जल योजनाओ के संचालन हेतु स्थानीय स्व सहायता समूहों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण दिलाए तथा योजनाओ के संचालन की जवाबदारी उन्हें सौंपें।
एकल एवं समूह नल जल योजनाओं के संचालन का परीक्षण करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, एसडीएम पाली टी आर नाग, एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले, तहसीलदार बांधवगढ सतीश सोनी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।