उमरिया (संवाद) । म०प्र० शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जनसुनवाई को सफल बनाये जाने हेतु माह के प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपस्थिति अनिवार्य है। लेकिन कुछ समय से कुछ विभाग जनसुनवाई में उपस्थित नहीं हो रहे थे जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई है और कहा है कि सभी विभाग जनसुनवाई में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
संयुक्त कलेक्टर ने जनसुनवाई मे अनुपस्थित रहने वाले विभाग बांधवगढ टाईगर रिजर्व, सीईओ जिला पंचायत, जिला योजना अधिकारी एवं सांख्यिकी अधिकारी, परियोजना अधिकारी,जिला शहरी विकास अभिकरण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नौरोजाबद, जिला कमांडेंट होमगार्ड, सचिव कृषि उपज मंडी से कहा है कि प्रभारी अधिकारी के शासकीय कार्य में व्यस्त/मुख्यालय से बाहर होने अथवा अन्य कारण होने की दशा में अपने कार्यालय के ही प्रतिनिधि (सहायक प्राधिकृत अधिकारी) की पृथक से डियूटी आदेश जारी करें। प्रत्येक मंगलवार को आयोजित कलेक्टर (समक्ष) जनसुनवाई कार्यक्रम में संबंधित कार्यालय के सहायक प्राधिकृत अधिकारी/कर्मचारी को समय 11 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक अनिवार्यतः रूप से उपस्थित कराने का कष्ट करें। ताकि जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदन/शिकायतों/मांगों के शत-प्रतिशत निराकरण हो सके। कृपया उपरोक्त पत्र को सर्वाेच्च प्राथमिकता देवें।