उमरिया (संवाद)। बड़ी खबर मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से सामने आई है जहां बीते दिनों हुए 10 जंगली हाथियों की मौत मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है। जिसमें बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक और एक एसडीओ को सस्पेंड कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश शासन वन विभाग के सचिव अतुल कुमार मिश्रा के द्वारा जारी निलंबन आदेश में उल्लेख किया गया है कि बीते दिनों बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंतर्गत खितौली परिक्षेत्र के सलखनिया बीट में जहर खुरानी से 10 जंगली हाथियों की मौत हो गई थी। इसकी जांच के लिए सीएम ने एसआईटी सहित अन्य जांच एजेंसी का का गठन कर जांच करने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने वन विभाग के राज्य मंत्री को भी बांधवगढ़ में निरीक्षण और जांच करने के लिए भेजा है।
मध्य प्रदेश शासन वन विभाग के द्वारा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक IFS गौरव चौधरी और एसडीओ फते सिंह निनामा को सस्पेंड कर दिया है।