CMO किशन सिंह ठाकुर ने संभाला नगर परिषद नौरोजाबाद का प्रभार, जेडी नगरीय प्रशासन का भी आदेश निरस्त

उमरिया (संवाद)। संभागीय संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास शहडोल संभाग शहडोल द्वारा जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते तथा श्री सौरभ श्रीवास्तव (मूलपद-सहायक ग्रेड -01) नगर परिषद बुढार जिला शहडोल को मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद नौरोजाबाद के प्रभार से कार्यमुक्त करते हुए किशन सिंह ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद उमरिया (म०प्र०) को अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद नौरोजाबाद जिला उमरिया का संपूर्ण प्रभार आगामी आदेश तक सौंपा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है ।
बता दें कि नगर परिषद नौरोजाबाद की मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह के द्वारा पद में रहते हुए भारी भ्रष्टाचार किया है इनके द्वारा निर्माण कार्यों और सामग्री की खरीद फरोख्त में भी गड़बड़ी करते हुए अनियमितता बरती गई है। मामले को लेकर सीएमओ ज्योति सिंह के भ्रष्टाचार और गड़बड़ी को लेकर नगर परिषद के तमाम पार्षदों ने जिले के कलेक्टर सहित संभाग आयुक्त को भी लिखित शिकायत दी थी।
पार्षदों की शिकायत की जांच हेतु कमिश्नर शहडोल संभाग में जिले के कलेक्टर को जांच सौंप थी जिस पर कलेक्टर के द्वारा एक टीम बनाकर ज्योति सिंह के कारनामों की जांच कराई गई जिसमें गड़बड़ियां सामने आई है। इसके बाद कलेक्टर के द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था, लेकिन सीएमओ ज्योति सिंह के द्वारा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशों के भी अवहेलना की गई। इन्हीं सब भजनों के चलते कमिश्नर शहडोल सुरभि गुप्ता ने ज्योति सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
Leave a comment