CM in Umaria: सीएम ने अधिकारियों की लगाई क्लास,सीधे जनता के सवाल का अधिकारियों से पूछा जवाब, कलेक्टर ने मानी गलती

0
206
उमरिया (संवाद)। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उमरिया के पाली तहसील अंतर्गत मलियागुड़ा के नवीन विद्यालय ग्राउंड पहुंचे जहां उन्होंने आम जनता से योजनाओं के लाभ के बारे में पूछा और सीधा अधिकारियो से इसका जबाव पूछा है। इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान जनता से पीएम सम्मान निधि के बारे में पूछा गया जिसमें कई लोंगो ने बताया कि हमारे खाते में रुपये नही आये है।
जब सीएम ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से इसका जबाव पूछा तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की है। और कहा यह मेरी गलती है। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड की प्रगति के जानकारी मांगी तो कलेक्टर ने कहा कि अभी तक जिले में 52 प्रतिशत कार्ड बने है।इस पर सीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अभी 48 प्रतिशत कार्ड नही बने जिसे जल्द से जल्द सभी का बनाया जाय।
सीएम शिवराज ने खुले शब्दो में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिले में सरकार के द्वारा संचालित सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में गंभीरता नहीं बरती गई जिससे जिले के लोंगो को योजनाओं का लाभ उस स्तर से नही मिल पाया जितना मिलना चाहिए। इस दौरान सीएम ने कहा कि उनके पास समय कम है। नही तो और भी अन्य योजनाओं के बारे में जनता से जानकारी लेता। उन्होंने साफतौर पर कहा कि जनता को सभी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक दिया जाय इसमे कोई भी कोताही बर्दास्त नही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here