16 जनवरी को सीएम डॉ मोहन रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव में होंगे शामिल, उमरिया जिले से लगने वाले स्टालों की कलेक्टर ने की समीक्षा

Editor in cheif
1 Min Read
उमरिया(संवाद)। प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में रीजनल इंडस्ट्री  कान्क्लेव शहडोल में 16 जनवरी को आयोजित की गई है । रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में जिले के प्रतिनिधित्व मे लगने वाले स्टालों की कलेक्टर धरणेन्द्र  कुमार जैन व्दारा समीक्षा की गई ।
बैठक में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने बताया कि रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव शहडोल में उमरिया जिले से उद्यानिकी विभाग के चार, कृषि विभाग से एक, एमएसएमई विभाग से 5 तथा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से दो स्टाल लगाए जाने है। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा है कि जिन उद्यमियों के स्टॉल रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव शहडोल में लगाए जाने है, उनसे संपर्क कर लें तथा 15 जनवरी तक स्टॉल लगवा दिया जाए ।
बैठक में अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया,  एसडीएम पाली टी आर नाग, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले हरनीत कौर, अंबिकेश प्रताप सिंह सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *