Shahdol: सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव, इलाके में मची अफरा तफरी,14 लोग मेडिकल कॉलेज में भर्ती

Editor in cheif
3 Min Read
शहडोल (संवाद)। शहडोल जिले के अंतिम छोर में स्थित ओरिएंट पेपर मिल (OPM) की सोडा फैक्ट्री नामक प्लांट में उसे वक्त अपरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब सोडा फैक्ट्री प्लांट से क्लोरीन गैस का रिसाव होने लगा। शनिवार की देर शाम हुए इस गैस के रिसाव से आसपास की कॉलोनी और अन्य इलाकों में इसका असर होने लगा लोग घबराकर घरों से भागने लगे। हालांकि जानकारी के कुछ देर बाद ही सोडा फैक्ट्री प्रबंधन ने गैस का रिसाव बंद कर दिया। कैसे प्रभावित 14 लोगों को मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती कराया गया है।

Shahdol: सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव, इलाके में मची अफरा तफरी,14 लोग मेडिकल कॉलेज में भर्ती

सोडा फैक्ट्री मैं क्लोरीन गैस के रिसाव से जहां इलाके में अफरा तफरी का माहौल रहा वही अनूपपुर जिले का प्रबंधन भी सकते में आ गया। आनन फानन में जिला प्रशासन मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया और तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से गैस से प्रभावित लोगों को अस्पताल पहुंचाया जाने लगा। बताया गया कि सोडा फैक्ट्री से क्लोरीन गैस के रिसाव से इलाके में गैस का फैलाव होने लगा था, जिससे दो दर्जन लोगों के आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी होने लगी।

Shahdol: सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव, इलाके में मची अफरा तफरी,14 लोग मेडिकल कॉलेज में भर्ती

बताया गया कि सोडा फैक्ट्री से गैस के रिसाव से हड़कंप पहुंचने के बाद सोडा फैक्ट्री प्रबंधन ने क्लोरीन गैस को किसी कदर बंद कर दिया जिससे रिसाव भी बंद हो गया इधर जिला प्रशासन भी एक्टिव हो गया था और जिन लोगों को गैस से परेशानी हो रही थी उन्हें पहले अफीम स्थित अस्पताल में भेजा गया जहां से लगभग 14 लोगों को मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है। मेडिकल कॉलेज में सभी का इलाज किया जा रहा है इलाज उपरांत उन्हें वापस उनके घर भेजा जाएगा।

Shahdol: सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव, इलाके में मची अफरा तफरी,14 लोग मेडिकल कॉलेज में भर्ती

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *