आरसी स्कूल में बड़े धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया गया बाल मेला

Editor in cheif
3 Min Read
उमरिया (संवाद)। जिले की ख्यातिलब्ध शैक्षणिक संस्थान आर. सी. स्कूल में 14 नवंबर 2024 बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू के तैलचित्र में पुष्पांजलि तथा ज्ञान की देवी मां सरस्वती के संक्षिप्त पूजन अर्चन के साथ की गई।

Umaria: आरसी स्कूल में बड़े धूमधाम और भव्यता के  साथ मनाया गया बाल मेला

आज के कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया सपत्नीक, अपर कलेक्टर श्रीमती मीनाक्षी इंगले, सी. एम. ओ. नगर पालिका श्री किशन सिंह ठाकुर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री धनुषधारी सिंह, जनपद पंचायत करकेली अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका मून सिंह,जिला पंचायत सदस्य श्री ओंकार सिंह एवं वरिष्ठ तथा कनिष्ठ पत्रकार बंधुओं एवं बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने आज के बाल मेले एवं विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य उदघाटन किया।

Umaria: आरसी स्कूल में बड़े धूमधाम और भव्यता के  साथ मनाया गया बाल मेला

मेले में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने फूड स्टॉल,गेम स्टॉल, तथा विज्ञान के आधुनिक स्वचलित माड्लो का प्रदर्शन किया , छात्र-छात्राओं द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रीय व्यंजन, स्ट्रीट फूड, आइस्क्रीम, कोल्डड्रिंक, कोल्डकॉफी, चटपटे चाट, पावभाजी, लिट्टी चोखा आदि लगभग 100 प्रकार के व्यंजनों से सुसज्जित स्टाल लगाए जिसका आनंद अतिथियो सहित  मेले में आए समस्त शहरवासियो ने लिया |

Umaria: आरसी स्कूल में बड़े धूमधाम और भव्यता के  साथ मनाया गया बाल मेला

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दिलीप पाण्डेय अपने ईस्ट मित्रों के साथ उपस्थित हुए एवं विद्यालय की सांस्कृतिक कार्यक्रम से प्रभावित होकर पाँच श्रेणियों में कुल 21,000/- का पुरुस्कार प्रतिभागियों को वितरण कर उत्साह वर्धन किया।

Umaria: आरसी स्कूल में बड़े धूमधाम और भव्यता के  साथ मनाया गया बाल मेला

नगर के समस्त नागरिक व अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं के अद्भुत प्रयास व व्यवस्थाओ की मुक्त कंठ से सराहना की है। अंत में विद्यालय के प्रबन्धक ने छात्र-छात्राओं अभिभावकों व अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया|

Umaria: आरसी स्कूल में बड़े धूमधाम और भव्यता के  साथ मनाया गया बाल मेला

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *