Chhindwada: सिरफिरे व्यक्ति ने 7 लोगों को कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या,फिर खुद झूला फांसी के फंदे पर,जानिए पूरा घटनाक्रम

0
223
छिंदवाड़ा (संवाद)। एक सिरफिरे व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से वार करके 7 लोगों को मौत के घाट उतार दिया, इसके बाद वह स्वयं फांसी के फंदे पर झूल गया। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। यह घटना मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आदिवासी  बाहुल्य थाना माहुलझिर क्षेत्र अंतर्गत बोदल कछार गांव से सामने आई है।

Chhindwada: सिरफिरे व्यक्ति ने 7 लोगों को कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या,फिर खुद झूला फांसी के फंदे पर, जानिए पूरा घटनाक्रम

मिली जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा जिले के थाना माहुलझिर क्षेत्र अंतर्गत बोदल कछार गांव उसे वक्त से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है जब बीती रात्रि को एक परिवार के सिरफिरे मुखिया अपने ही परिवार के 7 सदस्यों को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद स्वयं आरोपी फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद सुबह से जहां गांव में मातम फसर है वही दहशत का माहौल भी बना हुआ है।

Chhindwada: सिरफिरे व्यक्ति ने 7 लोगों को कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या,फिर खुद झूला फांसी के फंदे पर, जानिए पूरा घटनाक्रम

किलर लुक के साथ पेश हुई Mahindra Thar की SUV कार कातिलाना फीचर्स के साथ …

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची थाना माहुलझिर पुलिस मौके पर पहुंची है और 8 शवो का पंचनामा बनाकर सबों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के लिए रवाना किया है। हालांकि अभी पुलिस को इस हत्याकांड की वजह का पता नहीं चला है पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है इसके बाद ही इस घटनाक्रम की असली वजह सामने आ सकेगी।

Chhindwada: सिरफिरे व्यक्ति ने 7 लोगों को कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या,फिर खुद झूला फांसी के फंदे पर, जानिए पूरा घटनाक्रम

पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है पुलिस के द्वारा यह भी पता लगाया जा रहा है की कहानी हत्या करने वाला व्यक्ति विक्षिप्त तो नहीं रहा है। इसके अलावा वह कहीं नशे में तो नहीं था इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है। यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि अभी तक आरोपी सहित 8 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। इस सामूहिक हत्याकांड से जहां गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है वही पुलिस को भी इस हत्याकांड को सुलझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Chhindwada: सिरफिरे व्यक्ति ने 7 लोगों को कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या,फिर खुद झूला फांसी के फंदे पर, जानिए पूरा घटनाक्रम

12GB रैम 128 GB स्टोरेज के साथ लांच हुआ Redmi note 13 pro max का 5G का स्मार्टफोन जाने कीमत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here