100W फास्ट चार्जिंग और 108MP कैमरा वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन , जानिए कीमत ?

0
14

हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है , Infinix Note 40 Pro and InfinixNote 40 Pro+ Sale starts. देश की स्मार्टफोन बाजार में इंफिनिक्स (Infinix) ने तगड़ी पेशकश तक कर दी है। जिससे ओप्पो, वीवो और यहां तक की सैमसंग को पीछे करते हुए कम बजट में यह 108 मेगापिक्सल और 100 वॉट फास्ट चार्जिंग वाला फोन लॉन्च किया है। जिसे कंपनी देरी नहीं करते हुए सेल शुरू कर दी है।

100W फास्ट चार्जिंग और 108MP कैमरा वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन , जानिए कीमत ?

हम यहां पर Infinix के द्धारा लॉन्च किए गए Infinix Note 40 Pro और InfinixNote 40 Pro+ लेटेस्ट फोन के बारे में बात कर रहे है। जो अब खरीदने के लिए बेवसाइट पर मौजूद है। जिससे आप को यहां पर Infinix Note 40 Pro और InfinixNote 40 Pro+ के बारे में जानकारी दी जा रही है, अगर आप ऐसे धाकड़ फोन को खरीदने की चाहत रखते हैं, तो यहां पर अपडेट को पढ़ सकते हैं। जिससे बार में स्पेक्स पंसद आते है, तो खरीदने के लिए पॉपूलर वेबसाइट पर जा सकते हैं।

100W फास्ट चार्जिंग और 108MP कैमरा वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन , जानिए कीमत ?

InfinixNote 40 Pro+ की खुबियां

हम यहां पर Infinix Note 40 Pro के स्पेक्स के तौर पर डिस्प्ले की बात करें, तो Infinix Note 40 Pro के दोनों मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। जहां प्रोसेसर की बात है, तो कंपनी Infinix Note 40 Pro में मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 प्रोसेसर लगाया है, तो दो कॉर्टेक्स-ए78 कोर और 6 कॉर्टेक्स-ए55 कोर और ऑक्टा-कोर है।

ALSO READ 50 km माइलेज के साथ launch हुई TVS Raider की क्रूजर bike जबरदस्त फीचर्स के साथ मजबूत इंजन

फोन को खरीदने वाले ग्राहकों के लिए यहां पर Infinix Note 40 Pro सीरीज में मिलने वाली मेमोरी और स्टोरेज की बात करें, तो नोट 40 प्रो में 8GB रैम दी गई जबकि Pro+ 12GB लगी है। हालांकि यहां पर दोनों मॉडलों में 256GB स्टोरेज शामिल है,

किसी फोन की बात होती है, तो ग्राहक कैमरा खासियत को पहले देखते है। Infinix Note 40 Pro और InfinixNote 40 Pro+ के रियर कैमरा सेटअप में 108MP मुख्य सेंसर शामिल है, यहां पर 2MP सेंसर है, हालांकि कंपनी फ्रंट कैमरा 32MP ही दिया है।

100W फास्ट चार्जिंग और 108MP कैमरा वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन , जानिए कीमत ?

InfinixNote 40 Pro+ के दाम

यहां पर Infinix Note 40 Pro के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 15,999 रुपए है। Infinix Note 40 Pro 12GB+256GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 18,999 रुपए कीमत ग्राहकों को यहां पर मह बता दें कि इस कीमत में छूट और ऑफर भी मिल रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here