बलौदाबाजार (संवाद)। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में तेज रफ्तार का कर देखने को मिला है, जहां मोटरसाइकिल में सवार होकर जीजा और साले एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे तभी बीच रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जमकर टक्कर मार दी, जिसमें मोटरसाइकिल सवार जीजा और साले दोनों की मौके पर मौत हो गई।
CG News: यहां दिखा तेज रफ्तार का कहर,सड़क एक्सीडेंट में जीजा-साले की दुखद मौत

मिली जानकारी के मुताबिक बलौदा बाजार के भैंस मंडी निवासी जीजा और साले मोटरसाइकिल से एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर देर रात्रि अपने गांव भैंस मंडी लौट रहे थे इस दौरान थाना पलारी के अंतर्गत ग्राम गिरा के पास एक अज्ञात वाहन ने जमकर ठोकर मार दी।
CG News: यहां दिखा तेज रफ्तार का कहर,सड़क एक्सीडेंट में जीजा-साले की दुखद मौत

हादसे में मोटरसाइकिल सवार जीजा और साले दोनों की मौके पर मौत हो गई घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को ले जाकर पीएम कराया है वहीं अब पुलिस घटना कार्य करने वाले अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। पुलिस ने हादसे में मृतकों की पहचान नरेंद्र कुमार यादव और सूर्यकुमार यादव के रूप में की है।