उमरिया (संवाद)। मिली जानकारी के मुताबिक शहडोल संभाग के उमरिया, शहडोल और अनूपपुर जिले में सीबीआई के सक्रिय होने की जानकारी मिली है। पता चला है कि सीबीआई अवैध कोयले से जुड़े कारोबारी के यहां रेड कार्यवाही कर जांच कर सकती है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि सीबीआई कहां और किन इलाकों में छापामार कार्यवाही करेगी। करवाई उपरांत ही मामले की जानकारी स्पष्ट हो सकेगी।
उमरिया,शहडोल और अनूपपुर में CBI की टीम सक्रिय,अवैध कोयला कारोबारियों पर कर सकती है एक साथ रेड कार्यवाही.?
जानकारी में पता चला है कि सीबीआई की अलग-अलग टीम संभाग के तीनों जिलों में पहुंच चुकी है जो सोमवार की तड़के कार्यवाही को अंजाम दे सकती है यह भी सूत्रों से जानकारी मिली है कि उमरिया जिले के अंतर्गत बांधवगढ़ में सीबीआई की एक टीम रुकी हुई है इसके अलावा शहडोल में भी सीबीआई की एक टीम की रुकने की खबर है। जानकारी में यह भी पता चला है कि सीबीआई टीम के द्वारा कोयले से जुड़े कारोबारी के यहां आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच कर सकती है।
उमरिया,शहडोल और अनूपपुर में CBI की टीम सक्रिय,अवैध कोयला कारोबारियों पर कर सकती है एक साथ रेड कार्यवाही.?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई को बीते समय से कोयले के कई अवैध कारोबारियो को लेकर शिकायत होती रही है संभवत यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीबीआई की टीम कोयले से जुड़े कारोबारी के यहां कार्यवाही कर सकती है। वही वर्तमान समय में सर्व विदित है कि आरक्षक सौरभ शर्मा के पास से मिले कई करोड़ रुपए मामले में भी शायद उसके तार शहडोल संभाग के किसी क्षेत्र से जुड़े हो, संभवतःउस मामले में भी सीबीआई की टीम कार्यवाही कर सकती है.?