सावधान:कुए में जहरीली गैस के रिसाव से 4 लोंगो की मौत,कुछ दिन पहले इसी तरह कटनी में हुआ था हादसा

0
112
छतरपुर (संवाद)। मध्य प्रदेश में कुएं के भीतर जहरीली गैस के रिसाव से दो बड़ी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। सबसे पहले कटनी जिले के जुहला-जुहली गांव में कुए के भीतर गैस रिसाव से 4 लोगों की जान चली गई। इसके बाद आज शुक्रवार को छतरपुर जिले में कुएं के भीतर जहरीली गैस के रिसाव से 4 लोगों की मौत हो गई। यहां पर भी लोग किसी काम से कुएं के नीचे उतरे थे लेकिन जहरीली गैस के रिसाव से उनकी मौत हो गई।

सावधान:कुए में जहरीली गैस के रिसाव से 4 लोंगो की मौत,कुछ दिन पहले इसी तरह कटनी में हुआ था हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा थाना अंतर्गत कुर्रा गांव में स्थित एक कुएं में केन की साफ सफाई के लिए एक शख्स नीचे उतरा था लेकिन कुएं के भीतर जहरीली गैस की रिसाव होने से वह बेहोश हो गया शख्स को बेहोश होता देख उसे बचाने के लिए एक के बाद एक तीन लोग कुंए के नीचे उतर गए। इसके बाद चारों जहरीली गैस के दिशाओं के चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई बताया गया कि कुएं में फंसे लोगों का जल्दी रेस्क्यू नहीं होने के कारण उनके दाम घुट गया। काफी देर बाद जब रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकल गया तब तक बहुत देर हो चुकी थी और चारों की दुखद मौत हो गई।

सावधान:कुए में जहरीली गैस के रिसाव से 4 लोंगो की मौत,कुछ दिन पहले इसी तरह कटनी में हुआ था हादसा

मौके पर पहुंची बड़ा मलहरा पुलिस और रेस्क्यू टीम के द्वारा चारों के सबों को कुएं से बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने चारों को मृत घोषित कर दिया इसके बाद डॉक्टर के द्वारा चारों के शवो का चिकित्सकीय परीक्षण करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद से पूरे गांव और आसपास के इलाके में मातम पसरा हुआ है।

सावधान:कुए में जहरीली गैस के रिसाव से 4 लोंगो की मौत,कुछ दिन पहले इसी तरह कटनी में हुआ था हादसा

इंडियन मार्केट में कातिलाना look के साथ पेश हुई New Hero Passion Pro XTEC जब्बर bike जाने कीमत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here