सागर (संवाद)। मध्य प्रदेश में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे राजस्व महा अभियान को लेकर सरकार जहां सख्त है वही लापरवाह अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है। सीएम डॉ मोहन यादव के द्वारा राजस्व महा अभियान 2.0 के तहत 18 जुलाई से 30 अगस्त तक चलाए जा रहे हैं अभियान में सरकार की मांसाहारी की राजस्व के अंतर्गत तमाम प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करने का उद्देश्य है। अभियान में लापरवाही बरतने के मामले में एक नायाब तहसीलदार को सस्पेंड किया गया है वही दो तहसीलदारों को 100 का नोट है जारी किया गया है। कमिश्नर के द्वारा कार्यवाही किए जाने के बाद पूरे राजस्व महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।
MP: राजस्व महाअभियान में लापरवाही बरतने का मामला,1 नायब तहसीलदार सस्पेंड,2 को शोकाज जारी,कमिश्नर की कार्यवाही से राजस्व अमले में हड़कंप
दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा प्रदेश के सभी जिलों और तहसीलों के अंतर्गत लंबित राजस्व प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश जारी किए गए हैं इसके पहले एक महीने तक राजस्व से संबंधित प्रकरणों को निपटाना और उनका निराकरण करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा था लेकिन अब राजस्व महा अभियान 2.0 के तहत लगभग डेढ़ महीने तक प्रदेश के तमाम तहसीलों के अंतर्गत लंबित राजस्व प्रकरणों से संबंधित तमाम कार्यों के निराकरण के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
MP: राजस्व महाअभियान में लापरवाही बरतने का मामला,1 नायब तहसीलदार सस्पेंड,2 को शोकाज जारी,कमिश्नर की कार्यवाही से राजस्व अमले में हड़कंप
इसी अभियान के तहत सागर संभाग के कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत के द्वारा कार्यों की समीक्षा के दौरान तहसील माल्थोन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें कमिश्नर ने पाया कि तहसील के नए तहसीलदार सहित दो तहसीलदारों के द्वारा राजस्व महा अभियान 2.0 के तहत प्रकरणों में लापरवाही भारती जा रही है और उनके द्वारा इस कार्य में दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है। जिसके चलते कमिश्नर ने मालथौन के नायब तहसीलदार को निलंबित करते हुए दो अन्य तहसीलदारों को शक आज नोटिस जारी किया है।
MP: राजस्व महाअभियान में लापरवाही बरतने का मामला,1 नायब तहसीलदार सस्पेंड,2 को शोकाज जारी,कमिश्नर की कार्यवाही से राजस्व अमले में हड़कंप
कमिश्नर सागर संभाग डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत के द्वारा माल्थोन तहसील में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) अन्तर्गत सर्पदंश के प्रकरणों में अत्याधिक बिलम्व, सीमाकंन प्रकरणों का समय पर निराकरण न करना एवं नक्शा दुरूस्ती के प्रकरणों को अनावश्यक लंबित रखना, राजस्व प्रकरणों का समयसीमा में निराकरण न करना एवं अन्य अनियमिततायें पायी गई। इसके चलते नायब तहसीलदार कमलेश कुमार सतनामी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वही माल्थोन तहसीलदार और बंदरी तहसील के तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।