Car Accident: चलती कार में लगी आग, जिंदा जले 4 लोग

0
793

हरदा (संवाद)। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में आज सुबह भीषण कार हादसा हुआ है जिसमें चलती कार में आग लग गई। जिसमें 4 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है। वही कार पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई है कार में लगी आग इतनी भीषण थी कि स्थानीय लोग और पुलिस कोई भी मदद नहीं कर सकी है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र के पोखरनी गांव के पास तेज रफ्तार आल्टो कार एक पेड़ से टकराई, जिसके बाद कार में आग लग गई। चूंकि कार को पेड़ से टकराते ही उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस दौरान कार में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। कार में सवार 4 लोगों की जिंदा जलने से मौके पर मौत हो गई।

टिमरनी पुलिस ने बताया कि चारों के शव बुरी तरीके से जल गए हैं और कार भी जलकर राख हो गई है। कार के मालिक के रूप में अखिलेश कुशवाहा निवासी वरकला चारखेड़ा गांव की बताए जा रहे हैं। कार में सवार सभी चारों लोग इसी गांव के निवासी बताए गए हैं जिनकी उम्र 20 साल से 30 साल के बीच की है। कार में सवार सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here