Cabinet meeting: सीएम शिवराज ने लिए अहम निर्णय,सरकारी राशन दुकान के कर्मचारी सहित अन्य के लिए खोला सौगातों का पिटारा

0
996
Bhopal (संवाद)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले 4 अक्टूबर की देर रात सीएम हाउस में हुई कैबिनेट की बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई अहम निर्णय लिए हैं। जिसमें मुख्य रूप से सरकारी राशन दुकान के कर्मचारियों सहित अन्य तमाम लोगों और कर्मचारियों के लिए सौगातो का पिटारा खोला है। कैबिनेट की मीटिंग में 40 से ज्यादा प्रस्तावों की मंजूरी पर मोहर लगाई गई है। जिसमें कई जिलों में नवीन तहसील और कई जिलों में नगर परिषद नगर पालिका बनाने सहित कोटवारों के लिए सौगातें दी गई हैं।

देर रात कैबिनेट की मीटिंग में सीएम शिवराज ने लिए अहम निर्णय,सरकारी राशन दुकान के कर्मचारी सहित अन्य के लिए खोला सौगातों का पिटारा

 

दरअसल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है। बताया जा रहा है कि संभवत 6 अक्टूबर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू की जाएगी और इसी के साथ विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा, शायद यही वजह है कि आचार संहिता लगते देख मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के तूफानी दौरे पर हैं। वही शासकीय रूप से योजनाओं और कर्मचारियों और लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए 4 अक्टूबर की देर रात कैबिनेट की मीटिंग आयोजित की गई थी। जिसमें कई अहम प्रस्तावों को लेकर चर्चा की गई और कैबिनेट की बैठक में प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

सहकारिता विभाग में पंजीकृत 5006 संस्थाओं के लिए टैक्स और लैब समिति को 3 लाख का अनुदान सालाना देने की प्रस्ताव को मंजूरी
सहकारिता की उचित मूल्य की दुकानों पर पारिश्रमिक के तौर पर 3 हजार प्रति माह देने की प्रस्ताव को भी मंजूरी
मध्य प्रदेश भवन विकास निगम के सुचारू संचालन के लिए आज नए पदों के सृजन की प्रस्ताव को मंजूरी
भोपाल में 8 लेने एलिवेटेड कॉरिडोर के प्रस्ताव को भी मिली मंजूरी
मध्य प्रदेश में ग्राम कोटवारों को सेवानिवृत होने पर 1 लाख आर्थिक सहायता देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रथम आने वाली छात्राओं को निशुल्क ई-स्कूटी देने की नियम में सरलीकरण के प्रस्ताव को भी मंजूरी
अब छात्राएं अपनी रुचि अनुसार खरीद सकेंगी ई-स्कूटी
सीएम राइस स्कूल में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए भी रखे गए प्रस्ताव को मंजूरी
खंडवा और कटनी में सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी
सीएम की ग्राम पंचायत से नगर परिषद बनाने की घोषणाओं की प्रस्ताव को भी मंजूरी मंदसौर में नगर परिषद से नाहरगढ़, गांधीनगर और बोरिया, सीधी में सेमरिया, शाजापुर में अवंतीपुर बरोदिया, गुलाना, सतना में सिंहपुर, हरदा में रहटगांव, शहडोल ने नगर पालिका ब्यौहारी का प्रस्ताव पास
बालाघाट में नई तहसील लामता, उज्जैन की उन्हेल और रायसेन में बमोरी तहसील बनाने का निर्णय को मंजूर
सुल्तानगंज को भी बनाए गए तहसील, मंदसौर में कयामपुर बनाई गई तहसील
केंद्र सरकार द्वारा वस्त्र मंत्रालय की पीएम मित्र योजना अंतर्गत प्रदेश में टेक्सटाइल पार्क के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
अमरपाटन में खोला जाएगा नया पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, प्रस्ताव मंजूर
निरामय योजना में शासकीय कर्मचारियों को आयुष्मान भारत से जोड़ने का प्रस्ताव भी पारित
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भरे जाने वाले फॉर्म के लिए केवल एक बार ही बेरोजगार युवाओं को देनी होगी परीक्षा शुल्क, प्रस्ताव को मंजूरी
छिंदवाड़ा जिले की पांढुर्णा और सौतन तहसील को मिलाकर नया जिला बनाने का प्रस्ताव भी कैबिनेट ने किया पास
शहीद हुए वनकर्मियों के आश्रितों को 10 लाख की जगह 25 लाख की विशेष अनुग्रह राशि देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी
जनजाति समुदाय के लोक कलाकारों को अब 1500 रुपए प्रतिमाह मिलेगा
रायसेन जिले में नए चिकित्सा महाविद्यालय खोलने की प्रस्ताव को भी मंजूरी
चिकित्सा महाविद्यालय में शैक्षणिक संवर्ग को 2016 से मिलेगा सातवां वेतनमान प्रस्ताव मंजूर
आहार योजना के अंतर्गत मिलने वाली 1250 रुपए की जगह ₹250 की वृद्धि की गई अब ₹1500 दिए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी
मध्य प्रदेश में युवाओं के लिए सरकार की बड़ी सौगात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here