BULLET आयी खतरे में New Rajdoot की दस्तक से , जानिए फीचर्स ?

0
30

हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है , भारत में कहावत है जो काम बच्चों से नहीं होता वो घर के बूढ़े ही करते है। ऐसा भी है कि छोरियां ही घर बसा ले तो बाबा बूढी क्यों लावे। ये कहावत भी कहीं न कही बाइक और कार के मॉडल पर निर्भर कर रही है। आज लोग विंटेज कारों के शौक़ीन हैं। विंटेज कारों के एक से बढ़कर एक डिज़ाइन किसी को भी आकर्षित कर लेते हैं। आज नई रॉयल एनफील्ड से ज्यादा कीमत में पुरानी रॉयल एंफीएड बाइक बिक जाए। पुराने मॉडल की डिमांड ने जावा और यजदी को मार्केंट में ला खड़ा किया। ऐसे ही अब राजदूत भी फिर से मार्केट में धमाचौकड़ी मचाने के लिए तैयार है।

BULLET आयी खतरे में New Rajdoot की दस्तक से , जानिए फीचर्स ?

क्रूजर बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड बाइक को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। हालांकि अब इस बाइक को टक्कर देने के लिए 70 के दशक की Rajdoot बाइक को फिर से बाजार में पेश किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस बार आपको इस बाइक में पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन तथा बेहतर माइलेज मिलेगा। आइये अब हम आपको इस बाइक के बारे में विस्तार से बताते हैं।

BULLET आयी खतरे में New Rajdoot की दस्तक से , जानिए फीचर्स ?

ALSO READ iPhone का मटकना भुला देंगा Oppo का धाकड़ स्मार्टफोन, जनिए क्या है ? इसकी कीमत

New Rajdoot का इंजन

अब तक मिली जानकारी के अनुसार New Rajdoot बाइक में आपको पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन मिलेगा। जो पहले से अधिक पावर तथा पीक टॉर्क को जेनरेट करेगा। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस बाइक निर्माण आधुनिक तकनीक से कर रही है इसलिए इसमें पहले से ज्यादा माइलेज भी आपको दिया जाएगा। इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाएगा। इसके रियर तथा फ्रंट दोनों में डिस्क ब्रेक सिस्टम दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इस बाइक के फ्रंट तथा रियर में आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम को भी दिया गया है।

BULLET आयी खतरे में New Rajdoot की दस्तक से , जानिए फीचर्स ?

आकर्षक लुक

बताया जा रहा है कि कंपनी ने अपनी इस बाइक को काफी आकर्षक लुक में बनाया है। इसमें आपको कई कलर ऑप्शन भी दिए जा सकते हैं। हालांकि कंपनी ने इस बाइक की लांचिंग के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन जानकारों की मानें तो यह बाइक जल्दी ही सडकों पर दौड़ती नजर आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here