BSNL 4G Available नमस्कार साथियों स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए Article में, यदि आप BSNL के ग्राहक है तो आप सभी के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी होने वाली है क्योंकि BSNL के द्वारा कई राज्यों में 4G सेवा शुरू कर दिया गया है इसे लेकर Official information अभी सामने आ चुकी है
BSNL 4G Available
BSNL Company ने अपनी आधिकारिक जानकारी में बताया है कि अधिकतर क्षेत्र में 4G टावर की स्थापना पूर्ण हो चुकी है और ग्रामीण क्षेत्रों में एक सप्ताह के भीतर 1000 से अधिक 4G टावर को लगाये जायेगे और अगस्त के महीने में 6000 से अधिक 4G टावर को स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
When will the towers be installed all over India
BSNL Company की ओर से लगभग 12000 से अधिक 4G टावर को लगाया गया है और BSNL Company की ओर से एक लाख से अधिक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो कि वर्ष 2025 तक पूर्ण किया जाएगा और यदि आप BSNL Customers बनना चाहते हैं तो आसानी से अपनी SIM card को पोर्ट करवा सकते हैं।
Around 1.12 lakh 4G towers will be installed in India
BSNL Company इतना ही नहीं जहां पर काम Internet Speed की समस्या का सामना करना पड़ता था उसे क्षेत्र में 4G स्पीड का संचालन काफी तेजी से बढ़ेगा और पूरे भारत में लगभग 1.12 लाख टावर 4G लगाए जाएंगे इसके बाद से पूरे शहर एवं गांव में 4G network की सुविधा मौजूद होने वाली है।
चार्मिक look में दीवाना बनाने आई Maruti Suzuki Dzire की लग्जरी कार लाजवाब फीचर्स के साथ