शहडोल (संवाद)।बड़ी खबर शहडोल जिले के जैसिंघनागर इलाके से आ रही है जहां शहडोल से मानपुर जा रही सवारी बस अनियंत्रित होकर पलट गई है जिससे बस में सवार दर्जनों यात्रियों को चोटें आई हैं आनन-फानन में यात्रियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। 2 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहडोल से मानपुर जा रही आकाश ट्रैवल्स कि बस क्रमांक एमपी 18 पी 3555 जयसिंह नगर इलाके के भूर्खा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें लगभग एक दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं दो की स्थिति नाजुक बताई जा रही हैं सभी को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है बस में एक पुलिस आरक्षक ही सवार था जिसने घटना होने के तुरंत बाद बस पलटने की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी है जिसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से बाहर निकाला है और उन्हें अस्पताल भेजा गया है।