
BJP News: इंदौर की तरह क्या उमरिया में होगा फेरबदल,मौजूदा विधायक आकाश की जगह उनके पिता कैलाश विजयवर्गीय को बनाया उम्मीदवार,बांधवगढ़ में कयासों का दौर जारी

MP (संवाद)। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जहां बीजेपी हर मामले में अपने विपक्षी पार्टी कांग्रेस से एक कदम आगे चल रही है। बीजेपी गुरुद्वारा अब तक पूरे प्रदेश भर की विधानसभाओं के लिए उम्मीदवारों की तीन सूची जारी कर चुकी है जिसमें अब तक 79 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है। पार्टी के विधानसभा चुनाव में लड़ने वाले उम्मीदवारों की दूसरी सूची में इंदौर 3 से मौजूदा विधायक आकाश विजयवर्गीय के पिता कैलाश विजयवर्गीय को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी को लेकर उमरिया जिले की बांधवगढ़ विधानसभा सीट पर भी कुछ ऐसी ही चर्चाएं चल रही हैं। जिसमें लोगों के द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद बांधवगढ़ विधानसभा सीट में भी मौजूदा विधायक शिवनारायण सिंह की जगह उनके पिता बीजेपी की वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री ज्ञान सिंह को उम्मीदवार बनाया जा सकता है?

दरअसल मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव बेहद नजदीक हैं। संभवतः नवंबर और दिसंबर माह में विधानसभा के चुनाव संपन्न किए जाने हैं। ऐसे में राजनीतिक दल प्रत्याशियों के चयन में अंतिम दौर पर है। प्रत्याशियों के चयन में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अब तक 79 उम्मीदवार की घोषणा की जा चुकी है। बाकी सीटों में उम्मीदवारों की घोषणाओं के लिए पार्टी के द्वारा मंथन किया जा रहा है। हालांकि अब तक उम्मीदवारों की जारी की गई सूची में उमरिया जिले की दोनों विधानसभा की घोषणा नहीं की गई है। फिलहाल अभी इन दोनों सीटों बांधवगढ़ और मानपुर विधानसभा को रोक कर रखा गया है।
बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जारी की गई दूसरी सूची में इंदौर 3 विधानसभा सीट से पार्टी के राष्ट्रीय नेता और पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि इंदौर की एक नंबर की विधानसभा सीट से कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय मौजूदा विधायक हैं। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में कैलाश विजयवर्गीय को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाए जाने के बाद कैलाश विजयवर्गीय बेहद परेशान है। वहीं उनके बेटे और मौजूदा विधायक आकाश विजयवर्गीय हैरान है। उन्हें अब डर सता रहा है कि कहीं पार्टी के द्वारा उनकी टिकट को काट तो नहीं दिया गया। और उनकी टिकट को उनके पिता कैलाश विजयवर्गीय को तो नहीं दे दी गई।
इस बात से हैरान और परेशान होकर विधायक आकाश विजयवर्गीय के हजारों की संख्या में समर्थक भाजपा मुख्यालय भोपाल पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने पार्टी की वरिष्ठ नेताओं के सामने अपनी बात रखी है। आकाश के समर्थकों का कहना है कि आकाश विजयवर्गीय विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं और उनके द्वारा पूर्व से ही इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। आकाश विजयवर्गीय का उनके क्षेत्र के लोगों का पूरा समर्थन प्राप्त है। आकाश के समर्थकों के द्वारा पार्टी नेताओं के ऊपर भी दबाव बनाया गया है। उनका कहना है कि भले ही उनके पिता कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर सीट 3 से उम्मीदवार बनाया गया है। लेकिन आकाश विजयवर्गीय को इंदौर की सीट नंबर एक से उम्मीदवार बनाया जाए।
बीजेपी पार्टी के द्वारा मौजूदा विधायक आकाश विजयवर्गीय के पिता कैलाश विजयवर्गीय को विधानसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उमरिया जिले की बांधवगढ़ विधानसभा सीट को लेकर भी लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। बांधवगढ़ क्षेत्र के लोगों के द्वारा चर्चा की जा रही है कि कहीं इंदौर की तरह उमरिया जिले की बांधवगढ़ विधानसभा में भी क्या इंदौर की तरह ही फेरबदल होने वाला है। मतलब यह की मौजूदा विधायक शिवनारायण सिंह की जगह उनके पिता बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री,पूर्व सांसद ज्ञान सिंह को उम्मीदवार बनाया जा सकता है?
मिली जानकारी के मुताबिक बीते महीने से लगातार संगठन के द्वारा कराए गए सर्वे के दौरान भी विधायक शिवनारायण सिंह की उम्मीदवारी पर सवाल खड़े हुए थे। हालांकि यह महज चर्चाओं का दौर है, इसमें कितनी सच्चाई है यह तो नहीं पता? फिर भी इस बार बांधवगढ़ विधानसभा सीट के लिए कई अन्य उम्मीदवारों ने भी दावेदारी की है। हालांकि दो बार से बांधवगढ़ विधानसभा सीट से विधायक रहे शिवनारायण सिंह (लल्लू भैया) की छवि इमानदार,सहज और सरल रही है। शिवनारायण सिंह लगातार क्षेत्र में भी बने रहते हैं और लोगों के बीच जाकर जरूरतमंदों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने प्रयत्नशील रहते हैं।
बहरहाल विधानसभा चुनाव में किसे प्रत्याशी बनाना है, यह पार्टी तय करेगी। लेकिन जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जाएंगे चौक चौराहों और गलियों में सियासी चर्चाएं भी तेजी से चलती रहेगी।
Leave a comment