30 जुलाई से नौरोजाबाद और रूपौंद में रुकेगी बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन, रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल

Editor in cheif
1 Min Read

बिलासपुर (संवाद)। बिलासपुर से भोपाल तक चलने वाली 12236 और भोपाल से बिलासपुर तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 12235 का नवरोजाबाद और रुपोंद में स्टॉपेज 30 जुलाई से प्रारंभ किया जाएगा। रेलवे विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की मांग के अनुसार यह ठहराव किया जा रहा है।

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस का मंडल के नौरोजाबाद एवं रूपोंद स्टेशनों में ठहराव की सुविधा 30 जुलाई 2025 से उपलब्ध कराई जा रही है | दिनाँक 29 जुलाई 2025 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस नौरोजाबाद स्टेशन 02:53 बजे पहुंचेगी व 02:55 बजे रवाना होगी एवं रूपोंद स्टेशन 03:41 बजे पहुंचेगी व 03:43 बजे छूटेगी।

Bandhavgarh Tiger Rijarve:-एक साथ 2 बाघों का शिकार,लेकिन बांधवगढ़ के अमले को नही लगी भनक

इसी प्रकार दिनाँक 30 जुलाई 2025 को भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रूपोंद स्टेशन 20:32 बजे पहुंचेगी व 20:34 बजे छूटेगी एवं नौरोजाबाद स्टेशन 21:35 बजे पहुंचेगी व 21:37 बजे छूटेगी | इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे।

MP: आधी रात हुए SDM के तबादले,देखिए पूरी सूची

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *