रीवा (संवाद)। रीवा से बिलासपुर तक चलने वाली सवारी ट्रेन को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है जिसको लेकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के चार सांसदों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिख चुके हैं। सांसदों की मांग है कि इस बिलासपुर से रीवा ट्रेन विस्तार करके रीवा से रायपुर या दुर्ग तक चलाने के लिए रेल मंत्री से मांग कर रहे हैं। लेकिन चार सांसदों के द्वारा रेल मंत्री को लिखे गए पत्र के बाद भी अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं किए जाने की जानकारी मिली है।
बिलासपुर-रीवा ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट,4 सांसदों ने रेलमंत्री को लिखा पत्र,जानिए क्या पूरा मामला
बताया गया कि रीवा से बिलासपुर सवारी ट्रेन रीवा रेलवे स्टेशन सुबह 7 के आसपास पहुंच जाती है और वह दिन भर रीवा में खड़ी रहती है इसके बाद वह रात 10 बजे रीवा से रवाना होती है। इसके अलावा रीवा और उसके आसपास के इलाके के बहुत सारे लोग छत्तीसगढ़ के रायपुर और दुर्ग में निवास करते हैं। लेकिन रीवा से रायपुर और दुर्गा के लिए कोई डायरेक्ट ट्रेन नहीं है। चूंकि यह ट्रेन रीवा रेलवे स्टेशन में लगभग 8 से 10 घंटे खड़ी रहती है इसलिए इस ट्रेन का विस्तार करके दुर्ग तक चलाया जा सकता है जिससे ट्रेन की हाल्टिंग के समय में एडजस्ट किया जा सकता है।
बिलासपुर-रीवा ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट,4 सांसदों ने रेलमंत्री को लिखा पत्र,जानिए क्या पूरा मामला
बिलासपुर से रीवा सवारी ट्रेन को विस्तारित करके बिलासपुर की जगह दुर्ग से चलाई जाने की मांग चार सांसदों के द्वारा रेल मंत्री से की गई है रेल मंत्री को लिखें गए सांसदों के द्वारा पत्र में रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा, महासमुंद की संसद रूप कुमारी चौधरी, दुर्गा के सांसद विजय बहादुर बघेल और बिलासपुर से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू शामिल है।
बिलासपुर-रीवा ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट,4 सांसदों ने रेलमंत्री को लिखा पत्र,जानिए क्या पूरा मामला
इन चारों सांसदों ने भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को रीवा से बिलासपुर ट्रेन का विस्तार करने की मांग की है। हालांकि रेलवे विभाग की ओर से अभी तक इस पर कोई भी अमल नहीं किया गया है लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में रीवा से बिलासपुर ट्रेन का विस्तार किया जा सकता है?
बिलासपुर-रीवा ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट,4 सांसदों ने रेलमंत्री को लिखा पत्र,जानिए क्या पूरा मामला