उमरिया (संवाद)। बड़ी खबर उमरिया जिले के नौरोजाबाद से सामने आई है जहां नगर परिषद नौरोजाबाद के एक बीजेपी पार्टी के वार्ड पार्षद के खिलाफ बलात्कार सहित एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। वार्ड पार्षद के खिलाफ एक महिला के द्वारा उसके साथ हुए रेप की शिकायत नौरोजबद थाने में लगभग 8 से 9 दिन पहले दर्ज कराई गई थी। हालांकि इस बड़ी खबर की जानकारी काफी देर से लग पाई है।
बड़ी खबर : बीजेपी नेता के खिलाफ बलात्कार सहित SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज,यहां जानिए पूरा मामला
दरअसल नौरोजाबाद नगर की निवासी एक हरिजन आदिवासी महिला के द्वारा उसके साथ बलात्कार किए जाने की शिकायत बीते दिनों नौरोजाबाद थाने में दर्ज कराई थी। महिला ने अपने शिकायत में पुलिस को बताया कि नगर परिषद नौरोजाबाद के वार्ड पार्षद व भाजपा नेता के द्वारा उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। महिला की शिकायत पर भाजपा पार्टी के वार्ड पार्षद के खिलाफ धारा 376 सहित एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है। फिलहाल मामला पुलिस ने विवेचना में लिया है।
बड़ी खबर : बीजेपी नेता के खिलाफ बलात्कार सहित SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज,यहां जानिए पूरा मामला
इस संबंध में जब टीआई अरुणा द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने धारा 376 सहित एससी/एसटी एक्ट की धारा में एफआईआर दर्ज होना बताया है। वहीं उन्होंने आरोपी का नाम नही बताया और कहा कि 10 दिन पुरानी घटना है।उन्होंने यह भी कहा कि आप कौन से पत्रकार हो, मैं नही जानती बाकी सभी पत्रकारों को मैं जानती हूं।