टीकमगढ़ (संवाद)। बड़ी खबर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से सामने आई है जहां दौरे पर गए सागर संभाग के आयुक्त के द्वारा कलेक्टर टीकमगढ़ के प्रतिवेदन के आधार पर जिले में पदस्थ 2 तहसीलदारों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। बताया गया कि इनके द्वारा लापरवाही बरतते हुए कोर्ट में पेश करने जवाब दावा समय से तैयार नहीं किया। इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश को भी दरकिनार किया है।
बड़ी खबर:आयुक्त ने 2 तहसीलदारों को तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड, इसके पीछे की वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
मिली जानकारी के मुताबिक टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा के द्वारा हाई कोर्ट में दायर याचिका के संबंध में जवाब ढाबा तैयार करने के लिए खरगापुर तहसील के प्रभारी तहसीलदार ओमप्रकाश गुप्ता और बल्देवगढ़ तहसील के प्रभारी तहसीलदार पीयूष दीक्षित को जिम्मेदारी सौंप गई थी। लेकिन दोनों तहसीलदारों ने समय पर जवाब दावा तैयार नही किया और ना ही समय सीमा में जवाब कोर्ट में प्रस्तुत किया है। इसके अलावा इनके द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश को भी अनसुना करते हुए दरकिनार किया गया है।
टीकमगढ़ के कलेक्टर अवधेश शर्मा के द्वारा दोनों तहसीलदार ओमप्रकाश गुप्ता और पीयूष दीक्षित के इस कृत्य को मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण संहिता के नियम का उल्लंघन माना है। जिस कारण कलेक्टर ने दौरे पर आए सागर संभाग के कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत के समक्ष दोनों तहसीलदारों के द्वारा किए गए लापरवाही कृत्य के खिलाफ प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है।
बड़ी खबर:आयुक्त ने 2 तहसीलदारों को तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड, इसके पीछे की वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
इसके बाद सागर संभाग के कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत ने कलेक्टर टीकमगढ़ के प्रतिवेदन के आधार पर खरगापुर तहसील के प्रभारी तहसीलदार ओमप्रकाश गुप्ता और बल्देवगढ़ के प्रभारी तहसीलदार पीयूष दीक्षित को मध्य प्रदेश सिविल सेवा के अंतर्गत प्रावधानों और शक्तियों का उपयोग करते हुए दोनों प्रभारी तहसीलदारों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद प्रभारी तहसीलदार ओमप्रकाश गुप्ता और पीयूष दीक्षित को जिला मुख्यालय टीकमगढ़ अटैच किया है।