जयपुर (संवाद)। देश में मणिपुर जैसी महिलाओं पर अत्याचार की घटना ने पूरे देश को शर्मसार किया है वही छत्तीसगढ़ में भी युवाओं का नग्न प्रदर्शन से पूरे देश का जनमानस आहत है। मणिपुर से लेकर सदन तक मणिपुर की घटना से हाहाकार मचा है वही तमाम हिस्सों में इसके विरोध भी हो रहे हैं इस दौरान राजस्थान सरकार के मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा विधानसभा के सदन में मणिपुर में हुई महिलाओं पर अत्याचार पर बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने ही राजस्थान सरकार को भी कटघरे में खड़ा कर दिया। मंत्री ने कहा कि राजस्थान में भी सरकार महिला उत्पीड़न और अत्याचार को रोकने में असफल रही है। उनके इस बयान को विपक्षी पार्टी बीजेपी ने सरकार को जमकर घेरक है। इधर सीएम अशोक गहलोत खुद को और सरकार को घिरते देख मंत्री राजेंद्र सिंह को बर्खास्त कर दिया है।
