Big News:पिकनिक मनाने गए 2 बहनो सहित 4 लोगों की नदी में डूबने से मौत, टिकुरी टोला सोन नदी की घटना

उमरिया (संवाद)। बड़ी खबर उमरिया जिले के घुनघुटी पुलिस चौकी क्षेत्र से सामने आई है। जहां होली की पिकनिक मनाने गए युवक युवती में से 2 सगी बहनों सहित 2 युवक गहरे पानी में समा गए। जिससे इस दर्दनाक घटना में 4 लोगों की मौत पानी में डूबने से हुई है। इस बड़े हादसे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शवो को बरामद कर पीएम के लिए भेजा है। मृतकों में 2 जुड़वा बहने पायल और पलक सिंह पिता बुद्धसेन सिंह निवासी शहडोल, पंकज पिता रामस्वरूप पाल निवासी पुलिस लाइन शहडोल और शशांक पिता चंद्रकांत श्रीवास्तव निवासी शहडोल शामिल है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह सभी युवक युवती शहडोल के पटेल नगर के निवासी हैं। यह सभी होली की पिकनिक मनाने आज बुधवार को उमरिया जिले के घुनघुटी पुलिस चौकी अंतर्गत टिकरी टोला के नजदीक सोन नदी के घाट पर पहुंचे हुए थे। पिकनिक मनाने पहुंचे युवक-युवती में से 8 लोग शामिल रहे हैं। इस दौरान सभी नहाने के लिए नदी में उतरे थे।
जिसमें दो सगी बहने और दो युवक नदी के गहरे पानी की तरफ चले गए और वह चारों गहरे पानी में समा गए, जिससे उनकी मौत हो गई। चारों को पानी में डूबता देख बाकी के उनके साथी इधर-उधर मदद की गुहार लगाते रहे। लेकिन मौके में कोई नहीं मिला। घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चारों के समूह को नदी से बाहर निकाला है। इसके बाद पुलिस ने चारों के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा है।
Leave a comment