Ladla Behna Yojana
Ladli Bahana Yojana के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाते हैं. महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए Madhya Pradesh सरकार ने स्कीम को शुरू किया था ये स्कीम में सरकार ने लाभ की राशि को बढ़ाकर 1000 रूपये की जगह 1250 रुपये कर दिया है. लेकिन अगस्त में महिलाओं को 1250 की जगह 1500 रुपये मिलेंगे, कब मिलेगी ये yojana में बढ़े हुए लाभ की किस्त मुख्यमंत्री की बड़ी सौगात रक्षाबंधन पर Ladla Behna को मिलेगा बड़ा उपहार जाने
Installment will be released on 10th August
Ladli Bahana Yojana में Madhya Pradesh सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Yojana की किस्त हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के Accounts में भेज दी जाती है. कुछ किस्ते 10 तारीख से पहले भी भेज दी गई है. अगस्त में जारी होने वाली ये किस्त खास है. क्योंकि इसमें राशि बढ़कर मिलने वाली है. जानकारी के अनुसार Chief Minister Mohan Yadav ji ने 10 तारीख को Ladli Bahana Yojana की किस्त महिलाओं के Accounts में भेजेंगे
Cylinder will also be given for Rs 450
Ladli Bahana Yojana के तहत आर्थिक रूप से लाभ दिया जा रहा है. तो वहीं Chief Minister Mohan Yadav ji ने महिलाओं के लिए एक और बड़ी पेशकश की है. Madhya Pradesh में अब Ladli Bahana Yojana के तहत और उज्ज्वला योजना के तहत लाभ लेने वाली महिलाओं को 450 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री की बड़ी सौगात रक्षाबंधन पर Ladla Behna को मिलेगा बड़ा उपहार जाने
This time you will get Rs 1500 instead of Rs 1250
Madhya Pradesh सरकार महिलाओं को हर महीने Ladli Bahana Yojana की किस्त भेजती है. तत्कालीन Chief Minister Shivraj Singh Chouhan ने जब ये Yojana को शुरू किया था तब Yojana में हजार रुपए दिए जाते थे. लेकिन नए Chief Minister Mohan Yadav ने ये Yojana में 250 रुपये की बढ़ोतरी करते हुए Yojana में मिलने वाली रकम को 1250 रुपये कर दिया. लेकिन अगस्त के महीने में Madhya Pradesh की Ladli Bahana को Ladli Bahana Yojana के तहत 1250 रुपये नहीं बल्कि 1500 रुपये दिए जाएंगे. रक्षाबंधन को देखते हुए सरकार ने 250 रुपये महिलाओं को रक्षाबंधन की गिफ्ट के तौर पर देने का ऐलान किया है.
DSLR कैमरे के साथ launch हुआ BSNL का Best 5G smartphone जबरदस्त बैटरी के साथ कने कीमत