Big Breaking: भीषण सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित स्थानीय नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

CG (संवाद)। बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से सामने आई है जहां आज सोमवार को भीषण सड़क हादसे में पिकप वाहन के खाई में गिरने से 19 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वही 10 से ज्यादा लोगों के गंभीर घायल होने की खबर है जिन्हें राजधानी रायपुर की अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मृतको को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी एक पिकअप वाहन में लगभग 40 लोग सवार थे। जो अपने किसी काम से जा रहे थे तभी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई से नीचे गिर गया जिसमें अभी तक 19 लोगों की मौत की खबर है वही 10 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी दी गई है। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हादसा किन वजहों के कारण हुआ है।
लेकिन इस भीषण सड़क हादसे में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में हुए इस भीषण सड़क हादसे के चलते पूरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर दौड़ गई है। राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सहित तमाम जिम्मेदार नेताओं और अफसर ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साव ने मृतको और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। वही राज्य के डिप्टी सीएम भी मौके पर पहुंचे हुए हैं।
Leave a comment