देवास (संवाद)। बड़ी खबर देवास जिले से आ रही है जहां नदी में किसी शख्स को डूबता देख टीआई ने नदी में छलांग लगा दी नदी में तेज बहाव और काफी गहरा होने के कारण टीआई भी गहरे पानी में डूब गए। घटना देवास की सीमा में बसे नेमावर थाना क्षेत्र की है। जहां जामनेर नदी में टीआई राजाराम वास्कले की नदी में डूबने से मौत हो गई है। वहां मौजूद साथियों और लोगों के द्वारा टीआई को नदी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें को मृत घोषित कर दिया है।
घटना के संबंध में जानकारी अनुसार जामनेर नदी में किसी शख्स के डूबने की खबर पुलिस को मिली थी, जिसके बाद पुलिस थाना नेमावर के टीआई राजाराम वास्कले मौके पर पहुंचे और नदी में डूबे शख्स की बॉडी को देखते ही नदी में छलांग लगा दी। वह शख्स की बॉडी तक पहुंचकर उसे पकड़ भी लिया था, लेकिन पानी के तेज बहाव और काफी गहरा होने के कारण वह भी डूब गए। नदी के आसपास मौजूद लोगों और उनके साथियों के द्वारा किसी कदर उन्हें नदी से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद टीआई को हरदा के निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। टीआई वास्कले मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के निवासी हैं। वह कई सालों से इसी क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे थे।