Big Accident: भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत,ऑटो रिक्शा के ऊपर पलटा तेज रफ्तार हाईवा

Editor in cheif
3 Min Read
जबलपुर (संवाद)। मध्यप्रदेश के जबलपुर में भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है जहां एक तेज रफ्तार हाईवा ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मारकर उसी के ऊपर पलट गया जिस ऑटो रिक्शा में सवार 3 महिलाओं सहित 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हादसा सिहोरा मझगमा रोड के निंजा खमरिया गांव के पास हुआ है। घटना के बाद चारों ओर चींख पुकार मच गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने गुस्से सड़क पर चक्का जाम कर दिया। घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है।

Big Accident: भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत,ऑटो रिक्शा के ऊपर पलटा तेज रफ्तार हाईवा

बताया गया कि यह सभी लोग मजदूर किस्म के लोग रहे हैं, जो प्रताप पुर गांव के रहने वाले हैं। ऑटो रिक्शा में बैठकर यह सभी सिहोरा रेलवे स्टेशन जा रहे थे जहां से उन्हें ट्रेन के माध्यम से इटारसी पहुंचना था। लेकिन बीच रास्ते में सिहोरा मजगामा रोड के नुंजा खमरिया के पास हादसे का शिकार हो गए। बताया गया कि इन सभी मजदूरों को लेकर ऑटो चल रहा था इस दौरान वहां पर एक तेज रफ्तार हाईवा आ गया जिसने पहले ऑटो रिक्शा को टक्कर मारी, इसके बाद हाईवा ऑटो पर ही पलट गया। जिसमें दबकर सात लोगों की जान चली गई। जबकि 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Big Accident: भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत,ऑटो रिक्शा के ऊपर पलटा तेज रफ्तार हाईवा

हादसे के बाद चारों ओर चीख पुकार मच गई इसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे जिन्होंने वहां में फंसे घायलों को बाहर निकाला और पुलिस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा है इस दरमियान गुस्सा आए लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। बताया गया कि इस पूरी घटना में हाईवा चालक की लापरवाही साफ तौर पर सामने आई है। घटना की जानकारी पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गहरा दुख प्रकट किया है उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है।

Big Accident: भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत,ऑटो रिक्शा के ऊपर पलटा तेज रफ्तार हाईवा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *