Bhopal News: मैहर को जिला बनाने की सीएम शिवराज की घोषणा पर नारायण त्रिपाठी ने कमलनाथ का किया धन्यवाद,कहा- मेरी मांग विंध्य प्रदेश बनाने की है,उनकी पार्टी 230 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

0
514
भोपाल (संवाद)। मध्यप्रदेश के 56वें जिले के रूप में मैहर को जिला बनाने की घोषणा के उपरांत मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी ने बड़ी बात कही है पहले तो उन्होंने मैहर को जिला बनाने की सीएम शिवराज की घोषणा पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ को धन्यवाद ज्ञापित किया है। विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि मैहर को जिला बनाने की घोषणा सबसे पहले पूर्व सीएम और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने किया था। विधायक श्री त्रिपाठी ने अपनी मांग को दोहराते हुए बताया कि उनकी मांग विंध्य प्रदेश बनाने की है,और वह इसके लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे। विंध्य प्रदेश के पुनर्निर्माण के लिए पूरे विंध्य क्षेत्र की जनता के साथ है।वह अपनी पार्टी से 230 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
 
विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहां की बीजेपी को मैहर नहीं बल्कि चित्रकूट को जिला बनना चाहिए, क्योंकि बीजेपी भगवान राम के नाम पर राजनीति करती है इस कारण भी चित्रकूट में भगवान राम पहुंचे हुए थे इसलिए चित्रकूट को जिला बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी में किसी भी नेता की पूछ परख नहीं है, प्रदेश के बड़े-बड़े वरिष्ठ नेता आज हाशिये पर है। बीजेपी पार्टी के जो सिद्धांत और मूल्य रहे हैं वह आज दिखाई नहीं देते।
 
विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि उनके लड़ाई विंध्य प्रदेश बनाने की है भाजपा चाहे तो विंध्य प्रदेश बनाने का समर्थन कर सकती है तो वह और उनकी पार्टी चुनाव नहीं लगेगी उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी विंध्य जनता पार्टी का रजिस्ट्रेशन हो चुका है बस सिंबल आना बाकी है श्री त्रिपाठी ने कहा कि वह अभी विंध्य की 44 सीटों से चुनाव लड़ने की तैयारी है लेकिन अगर कार्यकर्ता मांग करते हैं तो वह प्रदेश की 230 सीटों पर भी चुनाव लड़ सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here