Bhopal (संवाद)। मध्यप्रदेश के गुना में बुधवार की देर रात हुए बस हादसे भी 14 लोगों के जिंदा जलने से मौत मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है उन्होंने प्रथमदृष्ट्या गुना आरटीओ अधिकारी और नगर पालिका के सीएमओ को दोषी मानते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया है।
Bhopal News: एक्शन में CM डॉक्टर मोहन यादव, गुना बस हादसे के बाद सीएम ने RTO अधिकारी और नगर पालिका CMO को किया सस्पेंड
बता दें कि मध्य प्रदेश के गुना में बुधवार की देर रात हुए बस और एक डंपर की भिड़ंत के बाद बस में अचानक आग भड़क जाने के कारण 14 लोगों के जिंदा जलकर मौत होने की खबर मिली है। इसके अलावा 15 से ज्यादा लोगों की आंख से झुलसने से गंभीर घायल होने की जानकारी है। मामले की जानकारी के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे हुए हैं।
Bhopal News: एक्शन में CM डॉक्टर मोहन यादव, गुना बस हादसे के बाद सीएम ने RTO अधिकारी और नगर पालिका CMO को किया सस्पेंड
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बस हादसे में घायलों का हाल जानने के बाद उनके इलाज की सामचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं इसके अलावा पूरे मामले की जांच के लिए एक चार सदस्य टीम का गठन किया है। मामले में गुना जिले के आरटीओ अधिकारी और नगर पालिका के सीएमओ को दोषी मानते हुए सीएम मोहन यादव ने दोनों को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुना आरटीओ रवि बरेलिया को बस में वैध दस्तावेज नहीं होने के बावजूद बस के संचालन को लेकर सस्पेंड किया है। वहीं नगर पालिका गुना के सीएमओ बीडी कतरोलिया को बस में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को भेजने में देरी करने के कारण सस्पेंड किया गया है।