Bhopal: बहनों को चौथी किस्त के रूप में मिले 1 हजार, अक्टूबर माह से मिलेंगे 1250,बहनों को 450 रुपये में सिलेंडर और पक्का मकान देने की बनाई जा रही है योजना

0
447
Bhopal (संवाद)। मध्यप्रदेश में प्रदेश की आधी आबादी कहीं जाने वाली महिलाओं को मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चौथी क़िस्त के रूप में 10 सितंबर को ₹1000 की राशि उनके खातों में डाली गई है। सरकार ने प्रदेश की 1.31 करोड़ लाडली बहनों को 1269 करोड़ रुपये की राशि उनके खातों में ट्रांसफर की गई है। इसके अलावा सरकार अब लाडली बहनों को  ₹450 में गैस सिलेंडर और पीएम आवास के तहत जिनके मकान नहीं बन सके हैं,उनका पक्का मकान बनाने के लिए भी योजना बनाई जा रही है।

Bhopal:लाडली बहनों को चौथी किस्त के रूप में मिले 1 हजार, अक्टूबर माह से मिलेंगे 1250, बहनों को 450 रुपये में सिलेंडर और पक्का मकान देने की बनाई जा रही है योजना

दरअसल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कुछ महीने पूर्व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा Master Stroke लगाया है। जिसमें वह प्रदेश की आधी आबादी कहीं जाने वाली महिलाओं को साधने लाडली बहन योजना बनाकर प्रदेश की महिलाओं को हर महीने ₹1000 दिए जाने की योजना है। जून 2023 से लागू इस योजना से प्रदेश की 1.31 करोड़ महिलाओं को हर महीने ₹1000 उनके खाते में डाले जा रहे हैंम सितंबर माह में सीएम शिवराज के द्वारा प्रदेश की बहनों को चौथी किस्त के रूप में 10 सितंबर को राशि अंतरित की जा चुकी है।

Bhopal:लाडली बहनों को चौथी किस्त के रूप में मिले 1 हजार, अक्टूबर माह से मिलेंगे 1250, बहनों को 450 रुपये में सिलेंडर और पक्का मकान देने की बनाई जा रही है योजना

विधानसभा चुनाव में एक बार फिर सत्ता में काबिज होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जहां वह पूरे प्रदेश का दौरा कर प्रदेश में रही बच्ची कसर को पूरा करने में जुटे हैं। वहीं प्रदेश के दौरे के दौरान घोषणा पर घोषणा कर रहे हैं, उनके द्वारा लगातार प्रदेश के हर क्षेत्र में जाकर विकास और निर्माण कार्यों के लिए भूमि पूजन और लोकार्पण किया जा रहा है। इसी के साथ चुनावी वर्ष का फायदा कर्मचारी भी उठा रहे हैं लगातार वर्षों से लंबित मांगों को लेकर जहां वह चुनावी वर्ष में मुखर है वही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनकी हर एक मांग को मानने के लिए तैयार हो रहे हैं।

Bhopal:लाडली बहनों को चौथी किस्त के रूप में मिले 1 हजार, अक्टूबर माह से मिलेंगे 1250, बहनों को 450 रुपये में सिलेंडर और पक्का मकान देने की बनाई जा रही है योजना

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बहु प्रतीक्षित और लंबित मांग को भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मानकर उनके मानदेय को दोगुना करने के साथ शासकीय कर्मचारी को मिलने वाली सरकारी सुख सुविधाओं के तौर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी दिए जाने की घोषणा की है इसके अलावा आंगनबाड़ी सहायिकाओं आशा उषा कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि की गई है इसके अलावा ग्राम पंचायत के सचिव ग्राम रोजगार सहायक संविदा कर्मी अतिथि शिक्षक के लिए भी उनके मंडे को नियमित करने की घोषणा की है। सीएम शिवराज के द्वारा नगरी निकाय ग्राम पंचायत में चुने गए जनप्रतिनिधियों जिसमें पांच से लेकर सरपंच जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष नगरी निकाय में पार्षद निकायों के अध्यक्ष को मिलने वाली राशि को भी दोगुना कर दिया है।

Bhopal:लाडली बहनों को चौथी किस्त के रूप में मिले 1 हजार, अक्टूबर माह से मिलेंगे 1250, बहनों को 450 रुपये में सिलेंडर और पक्का मकान देने की बनाई जा रही है योजना

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेश की 1.31 लाडली बहनों को प्रतिमाह ₹1000 दिए जाने के अलावा अब उन्हें 450 रुपए में गैस सिलेंडर और जिन बहनों के पक्के आवास नहीं बन सके हैं, उनको पक्के आवास बनाने की योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा लाडली बहनों को मिलने वाला ₹1000 को बढ़कर 1250 रुपए किया जा रहा है, जो अगले माह यानी अक्टूबर माह से लाडली बहनों के खाते में 1000 की जगह 1250 रुपए दिए जाएंगे। इतना ही नहीं सीएम के द्वारा लाडली बहनों को दिए जाने वाली राशि धीरे-धीरे बढ़कर ₹3000 प्रति महीने तक किये जाने की योजना है।

Bhopal:लाडली बहनों को चौथी किस्त के रूप में मिले 1 हजार, अक्टूबर माह से मिलेंगे 1250, बहनों को 450 रुपये में सिलेंडर और पक्का मकान देने की बनाई जा रही है योजना

सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा बीते सावन महीने में लाडली बहनों को ₹1000 प्रति महीने देने के साथ रक्षाबंधन के तोहफा के रूप में लाडली बहनों को ₹450 में गैस सिलेंडर दिया गया था लेकिन वह केवल सावन महीने के लिए ही रहा है इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों को हर सिलेंडर 450 रुपए में किए जाने की योजना बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मानना है कि उनकी सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए उनकी बेहतरीन के लिए यह योजना बनाई है। बताया गया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा महिलाओं को हर महीने दी जाने वाली राशि से कई महिलाओं ने व्यवसाय भी शुरू कर दिया है जिससे वह उसे पैसे का उपयोग व्यवसाय मैं करने से मुनाफा कमा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here