Bhopal: पूर्व सीएम शिवराज का छलका दर्द,आखिर क्यों कहा आपके चरण कमल थे,अब तश्वीर ऐसे गायब हो रही जैसे गधे के सिर से सींग -Video

0
607
भोपाल (संवाद)। मध्यप्रदेश में पांचवी बार बनी बीजेपी सरकार और उसके नए मुखिया के रूप में डॉ मोहन यादव के बनने के बाद लगातार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसी न किसी रूप में अपने आप को अब भी फ्रंट लाइन और प्रदेश की जनता के लिए हर मदद करने को तैयार है। इस बीच एक उनका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।जिसमे उन्हें यह कहते सुना जा रहा कि बीजेपी कार्यकर्ता इस समय बैनर पोस्टर से उनकी फोटो इस कदर गायब कर रहे जैसे गधे के सिर से सींग।वहीं वह यह भी कहते नजर आ रहे कि पहले सत्ता में रहने के दौरान सभी कहते थे कि आपके चरण कमल चरण है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि पंचायती संवाद नही करता है।

Bhopal: पूर्व सीएम शिवराज का छलका दर्द,आखिर क्यों कहा आपके चरण कमल थे,अब तश्वीर ऐसे गायब हो रही जैसे गधे के सिर से सींग

दरअसल 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान का पांचवी बार मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा था।लेकिन बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा फेरबदल करते हुए शिवराज की जगह डॉ मोहन यादब  को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया गया। लेकिन पूरे चुनाव में जिस कदर शिवराज सिंह चौहान ने कैम्पेनिंग की थी जिसका नतीजा था कि विधानसभा चुनाव बीजेपी को प्रचंड जीत मिली।

Bhopal: पूर्व सीएम शिवराज का छलका दर्द,आखिर क्यों कहा आपके चरण कमल थे,अब तश्वीर ऐसे गायब हो रही जैसे गधे के सिर से सींग

हालांकि यह जरूर है कि मौका दुसरो को भी मिलना चाहिए।इसी बात को लेकर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बदलकर डॉ मोहन यादव को बनाया गया है।हालांकि इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया है कि वह मध्यप्रदेश छोड़कर कहीं नही जाने वाले है।वह मध्यप्रदेश में रहकर प्रदेश की जनता की सेवा करेंगे।

Bhopal: पूर्व सीएम शिवराज का छलका दर्द,आखिर क्यों कहा आपके चरण कमल थे,अब तश्वीर ऐसे गायब हो रही जैसे गधे के सिर से सींग

वहीं अब पूर्व सीएम शिवराज का दर्द धीरे धीरे अब सबके सामने आने लगा है। जहाँ वह मंच से कहते हुए नजर आए की जब वह मुख्यमंत्री थे तब लोग उनसे मिलते थे और कहते थे कि आपके चरण कमल है। लेकिन आज जब मैं मुख्यमंत्री नही हूँ तब लोग बैनर पोस्टर तश्वीर ऐसे गायब कर रहे है जैसे गधे के सिर से सींग.?
पूर्व सीएम शिवराज का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा जिसमे वह यही कहते नजर आ रहे है।वायरल वीडियो की पुष्टि पंचायती संवाद नही करता है।

Bhopal: पूर्व सीएम शिवराज का छलका दर्द,आखिर क्यों कहा आपके चरण कमल थे,अब तश्वीर ऐसे गायब हो रही जैसे गधे के सिर से सींग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here